IPL 2023, RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच को जीतकर टॉप पर पहुंचना चाहेगी।
मैच से पहले टीम के सामने एक बार फिर से ओपनिंग को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल टीम के लिए इस सीजन में अब तक काइल मेयर्स ने ओपनिंग की है। लेकिन पिछले साल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले क्विंटन डी कॉक अभी भी बेंच पर बैठे हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इन दोनों में से क्विंटन डी कॉक को खिलाने की मांग की है।
और पढ़िए – RR vs LSG Head to Head: राजस्थान और लखनऊ में कौन किसपर भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
दीपक हुड्डा को बनाने होंगे रन
आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर लखनऊ के मैनेजमेंट को कहा है कि “बल्लेबाजी में थोड़ा मारने का इरादा दिखाएं। शीर्ष पर क्विंटन डी कॉक को खिलाएं। दीपक हुड्डा को आग लगानी होगी। अगर वह रन नहीं बनाते हैं तो यह मुश्किल होगा क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास रन नहीं बनाए हैं।’
लखनऊ को गेंदबाजों का करना होगा अच्छे से उपयोग
आकाश चोपड़ा के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स के पास स्पिन के कई ऑप्शन मौजूद है और टीम को इन सभी का सही तरीके से उपयोग करना होगा। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि “स्पिन गेंदबाजी में, आप रवि बिश्नोई को देखेंगे। आप कृष्णप्पा गौतम और अमित मिश्रा को भी देख सकते हैं और आप निश्चित रूप से क्रुणाल पांड्या को देखेंगे। बहुत सारे स्पिन विकल्प हैं लेकिन सवाल यह होगा कि आप उनका उपयोग कैसे करेंगे क्योंकि पिछली बार आप रवि बिश्नोई को भूल गए थे।”
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में है। मैच में जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी वहीं लखनऊ की टीम पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
और पढ़िए – IPL 2023: बेंगलुरु में नेट प्रैक्टिस के दौरान इन खिलाड़ियों के चोरी हुए लाखों की कीमत के बैट
राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कवॉड
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।