IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायुडू गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के बाद संन्यास लेने वाले हैं। इसका ऐलान उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से किया। रायडू के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद पूर्व क्रिकेटर और उनके साधी रॉबिन उथप्पा ने रायुडू की जमकर तारीफ की है। उथप्पा ने उन्हें भारत का मोस्ट अंडररेटेड खिलाड़ी भी बताया है।
हर टीम रायुडू को अपने साथ रखना चाहती थी- उथप्पा
जियो सिनेमा से बात करते हुए, उथप्पा ने सुझाव दिया कि अंबाती रायुडू को भारत की टेस्ट टीम का भी हिस्सा होना चाहिए था। उन्होंने जोर देकर कहा कि अनुभवी बल्लेबाज एक बहुत ही जानकार क्रिकेटर है, और कोई भी टीम उसके जैसे व्यक्ति को अपने लाइनअप में रखना चाहेगी।
रॉबिन उथप्पा ने कही ये बात
रॉबिन उथप्पा ने रायडू को लेकर कहा कि “वह जहां भी गया है, उसने जो किया है ये सबने देखा है। वह भारत के अब तक के सबसे अंडररेटेड क्रिकेटरों में से एक है। उसे टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए था, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने खेल नहीं खेला। वह खेल का चतुर छात्र है जो इसे अंदर से जानता है। हर टीम उसे रखना पसंद करती। मैं अपने जूनियर दिनों की उम्र से ही उन्हें पसंद करता हूं।”
रायुडू ने ऐसे किया संन्यास का ऐलान
अंबाती रायुडू ने रविवार को संन्यास का ऐलान करते हुए ट्वीट में लिखा कि ‘सीएसके के बीच 2 बेहतरीन टीमें, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी उम्मीद है कि आज रात छठवां। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। कोई यू -टर्न नहीं है।’