RCB vs CSK: आईपीएल का 24 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है, जिसमें आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए सीएसके की टीम में जूनियर मलिंगा की वापसी हुई है, जो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए मैच विनर साबित हो सकता है। इस खिलाड़ी को चोटिल हुए सिसांडा मगाला की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
कौन हैं मथीशा पथिराना
मथीशा पथिराना श्रीलंका से आते हैं। उनकी उम्र सिर्फ 20 साल है। इन्हें जूनियर मलिंगा कहा जाता है। इस बॉलर के पास गति के साथ सधी लाइन लेंथ है। खास बात ये है कि ये तेज गेंदबाज मलिंगा जैसे एक्शन को लेकर चर्चा में रहा है। जो पिन पॉइंट यॉर्कर डालने के लिए जाना जाता है। उन्होंने सीएसके के लिए 2 मैच खेले हैं, जिनमें 2 विकेट लिए थे।
और पढ़िए – IPL 2023: हम 9 में से 9 मैच जीत सकते हैं, सौरव गांगुली ने Delhi Capitals के खिलाड़ियों से कही बड़ी बात
🚨 The @RCBTweets and @ChennaiIPL line-ups are IN 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/QZwZlNju3V #TATAIPL | #RCBvCSK pic.twitter.com/OhiomXlSBZ
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2023
मथीशा पथिराना का क्रिकेट करियर
20 साल के मथीशा पथिराना को क्रिकेट का ज्यादा अनुवन नहीं है। इस खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट भी ज्यादा नहीं खेला। 2 फर्स्ट क्लास मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं। वहीं 10 टी20 मैचों में यह गेंदबाज 7 विकेट ले चुका है। लिस्ट ए के 3 मैचों में पथिराना ने सिर्फ 1 विकेट निकाला है। श्रीलंका के लिए सिर्फ एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – रिंकू सिंह ने गरीब क्रिकेटरों के लिए किया बड़ा काम, आप भी करेंगे सलाम
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By