---विज्ञापन---

MI vs GT Preview: फाइनल में जगह पक्की करने के लिए उतरेगी गुजरात और मुंबई की टीम, जानें पिच का मिजाज और रिकॉर्ड

MI vs GT Preview: इंडियन पीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर 2 खेला जाएगा। मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का होगा। इसमें जो भी टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में एंट्री मारेगी। […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 26, 2023 08:01
Share :
IPL 2023 MI vs GT Match Preview

MI vs GT Preview: इंडियन पीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर 2 खेला जाएगा। मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का होगा। इसमें जो भी टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में एंट्री मारेगी। वहीं हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा।

मुंबई इंडियंस ने की बेहतरीन वापसी

मुंबई इंडियंस लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल के नंबर-4 पर रही। टीम के 14 मैचों 8 जीत और 6 हार से 16 पॉइंट्स थे। टीम ने इसके बाद एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह से मात दी और क्वालिफायर में जगह पक्की की। टीम ने टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद दमदार वापसी की है।

मुंबई पलटन के स्टार खिलाड़ी

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए हैं। उन्होंने 15 मुकाबलों में 544 का स्कोर हासिल कर लिया है। इसके अलावा टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट पीयूष चावला ने लिए हैं। उनके खाते में 21 विकेट हासिल है।

गुजरात टाइटंस का बेहतरीन प्रदर्शन

डिफेंडिग चैंपयिन गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में टॉप पर रहकर फिनिश किया था। टीम के 14 मैचों में 10 जीत और 4 हार से 20 पॉइंट्स थे, लेकिन क्वालिफायर-1 में टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस के चमकते हुए सितारे

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं। उनके 15 मुकाबलों में 722 रन हैं। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 26 विकेट झटक लिए हैं वे लीडिंग विकेटटेकर भी हैं।

MI vs GT Head to Head: कौन किसपर भारी?

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से मुंबई इंडियंस ने 2 मैच जीते हैं वहीं गुजरात टाइटंस के खाते में 1 जीत है। दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार आमने-सामने होने वाली है।

Ahemdabad Pitch Report: कैसी है अहमदाबाद की पिच?

अहमदाबाद की पिच हाई स्कोरिंग है, यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बॉलिंग करना पसंद करेंगी। स्पिनर्स के मुकाबले पेसर्स को यहां ज्यादा विकेट मिलते हैं। इस साल इस मैदान पर कई बार 200 का आंकड़ा पार हुआ है ऐसे में प्लेऑफ में भी रनों की बरसात देखी जा सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, यश दयाल और नूर अहमद।

 

First published on: May 26, 2023 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें