IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहे हैं प्वाइंट्स टेबल में बदलाव का दौर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की। हालांकि इससे अंकतालिका में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला। इससे बस दिल्ली के खाते में दो अंक और जुड़ गए और उसके पास 6 प्वाइंट हो गए।
आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में इस समय गुजरात टाइटन्स टॉप पर है। उसके खाते में 12 अंक हैं। जीटी के अलावा किसी अन्य टीम के खाते में इतने अंक नहीं हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के पास इस मैच से पहले दो अंक थे। ऐसे में हार-जीत से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं था। इस जीत के बाद भी डीसी 10वें नंबर पर विराजमान है।
IPL 2023 Points Table: ये है टॉप-4 टीमें
आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर गुजरात टाइटन्स है, जिसने 9 में से 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स पहुंच गई है, जिसने 9 में से 5 मैच जीते हैं, तीसरे पर लखनऊ, चौथे पर चेन्नई सुपर किंग्स और पांचवें पर आरसीबी मौजूद है। चेन्नई, लखनऊ, और पंजाब किंग्स के एक समान अंक है लेकिन अच्छी नेट रनरेट के चलते राजस्थान रॉयल्स टॉप पर मौजूद है।
ऐसे हारी गुजरात की टीम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए अमन खान के अर्धशतक (51) की मदद से 130/8 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम हार्दिक पांड्या की पारी (59*) के बावजूद 125/6 का स्कोर ही बना सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला DC के लिए गलत साबित हुआ और टीम ने 23 के स्कोर तक 5 विकेट खो दिए।
मुश्किल घड़ी में अमन खान और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।जवाब में गुजरात टाइटंस ने 32 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। गुजरात की पारी को कप्तान हार्दिक ने अर्धशतक लगाकर संभालने का प्रयास किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।