---विज्ञापन---

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने कर दी बड़ी गलती, लखनऊ की परख से चमक गया युद्धवीर सिंह नाम का हीरा

नई दिल्ली: युवा गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में युद्धवीर सिंह चरक ने आते ही कहर बरपाया और तीसरी ही गेंद पर पंजाब किंग्स के ओपनर अथर्व तैदे को डक पर आउट कर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 15, 2023 22:26
Share :
IPL 2023 LSG vs PBKS Yudhvir Singh
IPL 2023 LSG vs PBKS Yudhvir Singh

नई दिल्ली: युवा गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में युद्धवीर सिंह चरक ने आते ही कहर बरपाया और तीसरी ही गेंद पर पंजाब किंग्स के ओपनर अथर्व तैदे को डक पर आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर ओपनिंग करने आए प्रभसिमरन सिंह को बोल्ड कर सनसनी मचा दी। युद्धवीर की शानदार गेंदबाजी के आगे सिंह महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपने पहले 3 ओवर में 19 रन देकर इस गेंदबाज ने 2 विकेट चटका डाले। आइए जानते हैं आखिर ये गेंदबाज कौन है…

जम्मू-कश्मीर टीम के लिए खेलते हैं युद्धवीर सिंह 

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 25 साल के युद्धवीर सिंह तेज गेंदबाज हैं। वह भारतीय घरेलू सर्किट में जम्मू-कश्मीर टीम के लिए खेले हैं। उन्होंने अब तक 4 प्रथम श्रेणी मैचों में 3, 8 लिस्ट ए में 13 और 14 टी20 मैचों में 4 विकेट चटकाए हैं। युद्धवीर ने नवंबर 2019 में एक टी20 मैच में हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने दिसंबर 2019 में पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा। वहीं युद्धवीर ने नवंबर 2022 में जम्मू-कश्मीर के लिए लिस्ट ए में पदार्पण किया।

---विज्ञापन---

मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर थे युद्धवीर 

युद्धवीर को इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 2021 की आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था। वह पहले 2020 में MI के नेट गेंदबाज थे और अगले सीजन में उन्हें खरीदने के लिए टीम को प्रभावित किया। हालांकि उन्हें MI ने एक भी मैच नहीं खिलाया। एमआई के इस हीरे को लखनऊ में परख मिली और उसने अपनी चमक बिखेर दी। खास बात यह है कि एमआई टीम तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रही है। स्टार गेंदबाज बुमराह और आर्चर चोट से जूझ रहे हैं, ऐसे में युद्धवीर उनके लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते थे।

पीबीकेएस प्लेइंग इलेवन:

अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

एलएसजी प्लेइंग इलेवन:

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड, रवि बिश्नोई

रिप्लेसमेंट पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, मोहित राठी, ऋषि धवन

रिप्लेसमेंट लखनऊ सुपर जायंट्स: अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, के गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 15, 2023 10:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें