---विज्ञापन---

IPL 2023: आईपीएल में अगले सीजन भी नजर आएंगे एमएस धोनी, केविन पीटरसन ने जताया भरोसा

IPL 2023 MS Dhoni: एमएस धोनी को अपने क्रिकेट करियर से जुड़े फैसलों से सभी को चौंका देने की आदत रही है, चाहे वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास। ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये आखिरी बार हो सकता है जब वो धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 18, 2023 15:31
Share :
IPL 2023 MS Dhoni Kevin Pieterson

IPL 2023 MS Dhoni: एमएस धोनी को अपने क्रिकेट करियर से जुड़े फैसलों से सभी को चौंका देने की आदत रही है, चाहे वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास। ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये आखिरी बार हो सकता है जब वो धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में देख रहे हों। एक तरफ जहां फैंस द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का कुछ और ही मानना है।

धोनी को इम्पैक्ट प्लेयर नियम से होगा फायदा- पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने बयान दिया है कि अगर धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करणों में हिस्सा नहीं लेते हैं तो उन्हें यह देखकर वाकई हैरानी होगी। उन्होंने इस धारणा के साथ अपने बयान का समर्थन किया कि धोनी के आईपीएल करियर को लंबा करने के लिए इंपैक्ट प्लेयर रूल मददगार होगा।

---विज्ञापन---

केविन पीटरसन ने कही ये बात

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने बेटवे में लिखे गए एक कॉलम में कहा है कि “मैं रविवार को धोनी के लैप ऑफ ऑनर के लिए वहां गया था, और यह देखना अविश्वसनीय था कि स्टेडियम पूरी तरह से कैसे भरा हुआ है। अगर यह उनका आखिरी सीजन है तो मुझे बेहद आश्चर्य होगा। मुझे लगता है कि यह इम्पैक्ट प्लेयर नियम वास्तव में उसकी काफी मदद करता है, जहां वह 20 ओवर रख सकता है और जहां भी बल्लेबाजी करना चाहता है, बल्लेबाजी कर सकता है।’

धोनी को ठीक होने के लिए मिलेगा पर्याप्त समय- पीटरसन

इस सीजन में धोनी घुटने की चोट से परेशान हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब एमएस धोनी को जमीन पर लंगड़ाते हुए अपने घुटनों पर आइस पैक का इस्तेमाल करते हुए देखा गया। लेकिन केविन का मानना है कि वे इससे जल्द ही ठीक हो जाएंगे और उनके पास काफी समय भी है। पीटरसन ने इसे लेकर कहा है कि “उनके पास आठ या नौ महीने के आराम का अवसर होगा, अपने घुटने को ठीक करें, और खुद को फिट और एक और सीज़न के लिए तैयार करें। मुझे उम्मीद है कि यह आखिरी बार नहीं होगा जब हम धोनी को देखेंगे, और मुझे पता है कि देश में हर कोई चाहता है कि वह एक और सीज़न खेले।”

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: May 18, 2023 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें