IPL 2023, GT vs SRH: आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में GT के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने 56 गेंद पर कमाल की पारी खेली और आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया। यह इस सीजन का छठवां शतक है। गिल ने 56 गेंद पर सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। शुभमन गिल 58 गेंद पर 101 रन बनाकर आउट हुए।
A maiden IPL 💯 for @ShubmanGill, and the first for a Gujarat Titans player 👏 https://t.co/nvH0Cg4vUI #GTvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/X9A8dyKXGW
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 15, 2023
अगर मैच की बात करें तो गुजरात टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं। अब हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 189 रन बनाने होंगे। आखिर ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लिए और सिर्फ 2 रन दिए। गुजरात ने 15 ओवर में 150 से ज्यादा रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने वापसी की। 16 से 20 ओवर के बीच गुजरात ने सिर्फ 34 रन बनाए और 7 विकेट खो दिए।
440 runs in IPL 2020.
478 runs in IPL 2021.
483 runs in IPL 2022.
503* runs in IPL 2023.The consistency of Shubman Gill at the age of 23 is just remarkable. pic.twitter.com/D8AAbB0Zlr
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटन्स- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, संवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन
Edited By