नई दिल्ली: आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को भिड़ेगी। इस बीच दोनों टीमों को आईपीएल से पहले खुशखबरी मिल गई है। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड दौरे के बाद आईपीएल में जाने के लिए खिलाड़ियों को एनओसी जारी कर दी है। बीसीसीआई ने इसे स्वीकार कर लिया है। खास बात यह है कि बीसीसीआई ने शुरुआती कुछ मैचों के लिए खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर किसी तरह की नाराजगी नहीं जताई है। इससे पहले कहा जा रहा था कि बीसीसीआई इस स्थिति पर नाखुश था।
चार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
RCB के लिए खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा के साथ ही सीएसके के खिलाड़ी महीश थीक्षाणा और मथीशा पथिराना नेशनल टीम में होने के कारण आईपीएल के पहले मैचों में भाग नहीं लेंगे। 31 मार्च को तीसरे वनडे के अलावा श्रीलंका की टीम 2, 5 और 8 अप्रैल को टी-20 सीरीज खेलेगी। श्रीलंकाई मीडिया के सूत्रों के अनुसार, इस साल के आईपीएल में चार श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल होंगे, हालांकि पूरी प्रतियोगिता के लिए केवल भानुका राजपक्षे (पंजाब किंग्स) उपलब्ध होंगे।
श्रीलंका क्रिकेट ने सौंपी एनओसी
श्रीलंका के डेली मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसएलसी ने बीसीसीआई की ओर से किसी भी नाखुशी को खारिज करते हुए अपने खिलाड़ियों को एनओसी सौंप दी है। न्यूजीलैंड दौरे के बाद आईपीएल में जाने के लिए खिलाड़ियों को एनओसी जारी की गई है। डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नार्जे और लुंगी एनगिडी जैसे कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी आईपीएल 2023 के पहले पांच मैचों से अनुपस्थित रहेंगे। 31 मार्च और 2 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नीदरलैंड की मेजबानी करेगा। दिल्ली कैपिटल्स के बांग्लादेश के बाएं हाथ के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के भी सीजन की शुरुआत में नहीं खेलने का अनुमान है।