नई दिल्ली: आईपीएल का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इसके शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है, लेकिन इससे पहले रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को बड़ा झटका लग गया है। आरसीबी की ओर से 3.2 करोड़ में खरीदे गए इंग्लैंड के तूफाली बल्लेबाज विल जैक्स को चोट लग गई है। जैक्स इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे से जल्दी स्वदेश लौटेंगे।
विल जैक्स के बायीं जांघ में लगी चोट
शुक्रवार के बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान जैक की बायीं जांघ में चोट लग गई थी। ईसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, “जैक ठीक होने के लिए अगले 48 घंटों में स्वदेश लौट आएंगे।” ईसीबी के बयान के बाद आरसीबी की चिंता बढ़ गई है। आरसीबी अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में उनके पास ठीक होने के लिए 28 दिन का ही समय है।
जैक्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 1 मार्च को वनडे डेब्यू किया था। जबकि पिछले साल सितंबर के पाकिस्तान दौरे पर टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। नवंबर में उन्होंने इंग्लैंड के पाकिस्तान के टेस्ट दौरे पर पहले टेस्ट मैच में छह विकेट चटकाए। जनवरी में वह SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेले, फिर इंग्लैंड के बैक-अप टेस्ट स्पिनर के रूप में न्यूजीलैंड गए।
Will Jacks has been ruled out for the remainder of our tour of Bangladesh after suffering a left thigh injury.
Jacks will fly home in the next 48 hours to begin his recovery.
Wishing you all the best, @Wjacks9 ❤️ pic.twitter.com/UeiDODx0Jg
— England Cricket (@englandcricket) March 5, 2023
और पढ़िए – PSL 2023: खतरनाक गेंद नहीं झेल पाए Najibullah Zadran….Raees ने उखाड़ फेंका स्टंप
टी-20 में शतक ठोक चुके हैं जैक्स
विल जैक्स को टी-20 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। वह टी-20 क्रिकेट में एक शतक और 23 अर्धशतक ठोक चुके हैं। उनके नाम 109 मैचों में 29.80 के औसत से 2802 रन दर्ज हैं। वह समय-समय पर गेंदबाजी करते भी नजर आते हैं। टी-20 के 109 मैचों में उन्होंने 26 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड ने चटोग्राम में सोमवार को होने वाले तीसरे वनडे या उसके बाद की तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जैक को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में खेलने के बाद दुबई में छुट्टियां मना रहे बेन डकेट टी20ई श्रृंखला से पहले बांग्लादेश पहुंचेंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By