IPL 2023: आईपीएल 2023 के 13वें मैच में केकेआर ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद केकेआर प्वाइंट टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है। इसके साथ ही केकेआर के लिए गुड न्यूज आई है, क्योंकि बांग्लादेश के तूफानी खिलाड़ी लिटन दास टीम से जुड़ गए हैं।
केकेआर को अपना अगला मुकाबला 14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलना है। इस मैच में नितीश राणा इस खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं। लिटन दास के प्लेइंग 11 में आने से एक दूसरे खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा। लिटन दास के जुड़ने की जानकारी खुद कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है।
और पढ़िए – IPL 2023: लगातार 5 छक्के खाने वाले Yash Dayal के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
केकेआर ने लिटन दास को पिछले साल हुए आईपीएल के मिनी ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा था। केकेआर ने लिटन दास के पहुंचने के फोटो भी शेयर किए हैं, जिसके कैप्शन में लिखा कि ‘पौचे गेचे , लिटन दा।’
कौन हैं लिटन दास, देखिए उनके टी20 आंकड़े
लिटन दास बांग्लादेश टीम में तीनों फॉर्मेट के अहम खिलाड़ी हैं। वह टी20 में सलामी बल्लेबाज हैं, जो आते ही धुआंधार बैटिंग करते हैं। ये खिलाड़ी अपने देश के लिए 71 टी20 खेल चुके है, जिसमें 23.43 की औसत से 1617 रन बना चुका है।
केकेआर टीम को 2 झटके
इस सीजन केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर सीजन से बाहर हो गए हैं, जबकि स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। नितीश की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी नितीश राणा निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए – RCB vs LGS, IPL 2023: विराट के बेंगलुरु के समाने होगी राहुल की लखनऊ, चौके-छक्कों की होगी बौछार
आईपीएल 2023 के लिए केकेआर की टीम
नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, डेविड वीजे, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By