---विज्ञापन---

RCB vs LGS, IPL 2023: विराट के बेंगलुरु के समाने होगी राहुल की लखनऊ, चौके-छक्कों की होगी बौछार

RCB vs LGS, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खूब रन बनते हैं। ऐसे में इस मैच भी काफी रन बनते देखने को मिल सकते हैं। LSG और RCB पिछले […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 12, 2023 15:47
Share :
RCB vs LGS
RCB vs LGS

RCB vs LGS, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खूब रन बनते हैं। ऐसे में इस मैच भी काफी रन बनते देखने को मिल सकते हैं। LSG और RCB पिछले साल दो बार आमने-सामने हुए थे, दोनों बार RCB को जीत मिली थी।

और पढ़िए – RCB vs LSG: Amit Mishra के जाल में फंसे Virat Kohli, छक्का लगाने के चक्कर में हुए आउट, देखें Video

चौके-छक्कों की होगी बौछार

बेंगलुरु के मैदान की बाउंड्री छोटी है। यहां बल्लेबाजी करना आसान है। पिच से भी गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती। लखनऊ और बैंगलोर की टीमों में विस्फोटक बल्लेबाज भरे पड़े हैं, ऐसे में दर्शकों को यहां कई छक्के देखने का मौका मिल सकता है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट ज्यादा है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा। टीम को एक मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है। उसने पहले मैच में मुंबई को हराया था। वहीं दूसरे मैच में कोलकाता से हार मिली थी। वहीं लखनऊ का यह चौथा मैच है। टीम ने दो मुकाबले जीते हैं और एक में हार मिली है।

और पढ़िए – IPL 2023: रिंकू सिंह ने किया यश दयाल को मैसेज, जो लिखा उसे पढ़कर करेंगे सलाम

दोंनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल/वनिंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, रोमारियो शेफर्ड/मार्क वुड, क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 10, 2023 01:19 PM
संबंधित खबरें