IPL 2023: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस अपने शुरुआती दोनों मैच हारी है। आज दिल्ली के खिलाफ उसे तीसरा मुकाबला खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली एमआई की सबसे बड़ी कमजोरी बताई है।
आकाश चोपड़ा ने दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबला का विश्लेषण करते हुए कहा कि ‘मुंबई इंडियंस की समस्याएं उनकी बल्लेबाजी में हैं। वे अपनी गेंदबाजी की समस्याओं को बिल्कुल ठीक नहीं कर सकते हैं, इसलिए मैं इसके बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मुंबई की गेंदबाजी में इस बार कोई दम नहीं है, जो एक सत्य है।’
और पढ़िए – PAK vs NZ: ‘सईद अनवर जैसा बनने की कोशिश करूंगा…’, 20 साल के बल्लेबाज ने T-20 सीरीज से पहले भरी हुंकार
स्पिन गेंदबाजी कुछ खास नहीं
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि ‘आप अरशद खान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन उनके अलावा बाहर कोई मौजूद नहीं है। यदि जोफ्रा आर्चर फिट हैं, तो बेशक गेंदबाजी थोड़ी बेहतर हो जाएगी, लेकिन स्पिन गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं है।’
सूर्या को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजों को आगे आकर मौके का फायदा उठाना होगा, क्योंकि ये हमेशा से उनका मजबूत पक्ष है और उनके पास क्षमता भी है, सूर्यकुमार यादव की बुरी किस्मत खत्म होनी चाहिए। उन्हें रन बनाने की जरूरत है।’
और पढ़िए – विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटे चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में लगाया शानदार शतक
प्वाइंट टेबल में मुंबई नौवें नंबर पर है
मुंबई इंडियंस इस लीग की सबसे सफल टीम है। उसने पांच बार खिताब जीता है। लेकिन इस बार वह अपना खाता तक नहीं खोल पाई है। प्वाइंट टेबल में रोहित शर्मा की टीम नौवें स्थान पर है। दिल्ली की भी जीत का खाता नहीं खुला है। दिल्ली प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे मौजूद है, जिसने अपने 3 में से तीनों मैच गंवाए हैं
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By