Inzamam Ul Haq: भारत में इसी साल अक्टूबर में होने वाले विश्वकप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़ा फैसला ले सकता है। विश्वकप के मद्देनजर पीसीबी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे इंजमाम-उल-हक की वापसी हो सकती है। उन्हें बोर्ड में चीफ सिलेक्टर बनाया जा सकता है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंजमाम उल हक इस पद को संभालने के लिए राजी भी हो गए हैं।
दरअसल, पाकिसतान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ पूरी तरह से नया सेटअप चाहते हैं। इसलिए इंजमाम उल हक को वापस लाने का फैसला किया गया है। PCB के सूत्र के अनुसार, क्रिकेट तकनीकी कमेटी के सदस्यों में मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज और इंजमाम उल हक नई चयन समिति के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं।
बाबर आजम से ली जाएगी सलाह
बताया ये भी जा रहा है कि निदेशक मिकी आर्थर और मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न का भविष्य भी अगले सप्ताह तक साफ हो जाएगा कि वे राष्ट्रीय चयन समिति का हिस्सा बने रहेंगे या नहीं।’ इन दोनों के बारे में कप्तान बाबर आजम से भी सलाह ली जाएगी। इसके बाद क्रिकेट तकनीकि समिति अध्यक्ष के सामने अपनी सिफारिश रिपोर्ट रखेगी।
क्रिकेट टेक्निकल कमेटी में इन 3 दिग्गजों को किया गया था शामिल
आपको बता दें कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने हाल में एक क्रिकेट टेक्निकल कमेटी बनाई थी, जिसमें मिस्बाह-उल-हक, इंजमाम उल हक और मोहम्मज हफीज को रखा गया था। इन तीनों को कई अहम फैसले लेने का अधिकार दिया गया था। इन तीनों के पास मिकी आर्थर और ग्रांट ब्रैडबर्न के फ्यूचर पर भी फैसला करने का अधिकार है, जो इस वक्त सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा हैं।
पहले भी चीफ सिलेक्टर रह चुके हैं इंजाम उल हक
इंजमाम उल हक इससे पहले आर्थर के साथ काम कर चुके हैं। इन दोनों ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीत और 2019 विश्व कप के दौरान एक साथ काम किया था। इंजमाम उल हक साल 2016 और 2019 में चीफ सिलेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक के क्रिकेक करियर पर नजर डालें तो यह दिग्गज बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है। इंजमाम उल हक ने 1991 से 2007 तक क्रिकेट खेला। इस दैरान उन्होंने 495 मैचों में कुल 20541 रन बनाए हैं। उनका औसत 43.51 का रहा। इस बल्लेबाज के नाम तीनों फॉर्मेट में 35 शतक, 129 अर्धशतक हैं। इस खिलाड़ी का हाई स्कोर 329 रहा है।