---विज्ञापन---

World Cup 2023: भारत का फाइनल में पहुंचना तय! पाकिस्तान के कोच ने दिया अनोखा बयान

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद पाक कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा भारत फाइनल में जरूर पहुंचेगा।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 15, 2023 20:15
Share :
india won vs pakistan in odi world cup 2023 coach Grant Bradburn said ind pak will face again in final
पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और रोहित शर्मा।

ODI World Cup 2023: विश्व कप मुकाबले में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम बौने साबित हुई है। भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबला हराकर विश्व कप 2023 में जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप में लगातार आठवां मुकाबला हरा दिया है। भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि विश्व कप के फाइनल में भारत का पहुंचना तय है।

फाइनल में भिड़ेंगे IND-PAK- कोच

दरअसल भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि भारत से भले ही हम आठवां मुकाबला हार चुके हैं, लेकिन फाइनल में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पक्की है। इससे साफ है कि उनका दावा है कि भारत इस विश्व कप के फाइनल में जरूर पहुंचने वाला है। उन्होंने कहा कि हम भारत के खिलाफ नौवां मुकाबला फाइनल में खेलेंगे, इस दौरान हम भारत को जरूर हराएंगे।

---विज्ञापन---

कोच ने बताया पाकिस्तान की हार का कारण

कोच ने पाकिस्तान के हार का कारण बताते हुए कहा कि भारत के खिलाफ खेलने में खिलाड़ी काफी दबाव में थे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम का जो माहौल था, या फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर जिस तरह की बातें की जाती है, इससे टीम काफी दबाव फिल करती है। इस दबाव के कारण खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। पाकिस्तान के हार का सबसे बड़ा कारण यही है।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: मैच के बाद कोहली से गले मिल कान में फुसफुसाए शादाब खान, फैंस बोले- ‘टीशर्ट मांग रहा’

---विज्ञापन---

भारत ने जीता एकतरफा मुकाबला

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबला हरा दिया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 192 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा था। भारत के लिए यह टारगेट हलवा खाने जैसा था। भारत ने आसानी के साथ सिर्फ 30.3 ओवर में ही इस मैच को अपने नाम कर लिया और विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गए।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Oct 15, 2023 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें