---विज्ञापन---

INDW vs AUSW: टीम इंडिया का कंगारुओं पर दबदबा, मुंबई टेस्ट में हरमनप्रीत ब्रिगेड का पलड़ा भारी

India Women vs Australia Women Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पकड़ मजबूत दिख रही है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 23, 2023 17:27
Share :
India Women vs Australia Women Test 3rd day harmanpreet kaur 2 wicket
Image Credit: Social Media

India Women vs Australia Women Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 233 रन बना लिए। अब ऑस्ट्रेलिया के पास 46 रनों की बढ़त हो गई है। अभी भी मैच में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया पर पलड़ा भारी लग रहा है।

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ताहलिया मैकग्रा ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान एलिसे पेरी ने 40 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट हासिल किए। अभी तक इस मैच पर भारतीय टीम की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। अगर चौथे दिन टीम पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर देती है तो टीम इंडिया आराम से इस मैच को जीत लेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए थे 219 रन

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 219 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहलिया मैकग्रा ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा बेथ मूनी ने 40 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पूजा वस्त्रकर ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्नेह राणा ने 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं दीप्ति शर्मा को 2 विकेट मिले थे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘KARMA AND SHARMA ALWAYS BACK’, सोशल मीडिया पर उड़ा हार्दिक पांड्या का मजाक

भारत ने पहली पारी में बनाए थे 406 रन

पहली पारी में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 406 रन बनाए थे। भारतीय टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा तीन और बैटर्स ने अर्धशतक लगाए थे। स्मृति मंधाना ने 74, जेमिमा 73 और रिचा घोष ने 52 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए थे। गार्डनर के अलावा किम ग्राथ और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

 

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Dec 23, 2023 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें