---विज्ञापन---

IND vs SA: पहले साउथ अफ्रीका फिर टीम इंडिया, दोनों टीमों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs South Africa 2nd Test: दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन भारत और साउथ अफ्रीका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 4, 2024 08:10
Share :
India vs South Africa 2nd Test 1st day India South Africa Shameful records
Image Credit: Social Media

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच में केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल दोनों टीमों के लिए बेहद खराब रहा है। क्योंकि पहले ही दिन दोनों टीम एक-एक बार ऑलआउट हो गई। गेंदबाजों की आंधी में दोनों टीमों के बल्लेबाज उड़ते नजर आए। मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो पहली ही पारी में गलत साबित हुआ। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही सेशन में महज 55 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ये साउथ अफ्रीका की भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में आधे से ज्यादा साउथ अफ्रीका की टीम को आउट किया। सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए। सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।

भारतीय टीम ने शून्य पर गवाएं 6 विकेट

भारतीय टीम के लिए भी पहली पारी में कहानी कुछ साउथ अफ्रीका जैसी ही रही। पहली पारी में भारतीय टीम 153 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में भारतीय टीम के आखिरी 6 विकेट शून्ट पर गिर गए थे। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दूसरी बार हुआ है। आखिर के 6 बल्लेबाजों में 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए थे। 33 ओवर तक टीम का स्कोर 4 विकेट पर 153 रन था, इसके बाद यहां से विकेटों की झड़ी लगनी शुरू हुई और अगली 11 गेंदों पर भारतीय पारी का अंत हो गया।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: विराट से मजे लेने पहुंचे डीन एल्गर, किंग कोहली ने अफ्रीकी कप्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 3-3-3 विकेट हासिल किए। खास बात ये रही कि लुंगी एनगिडी ने अपने तीन विकेट आखिर के ओवर में ही झटके और भारतीय पारी समाप्त हो गई।

First published on: Jan 04, 2024 07:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें