---विज्ञापन---

IND vs SA: क्या दूसरा T20 भी बारिश के कारण होगा रद्द! कैसा रहेगा सेंट जॉर्ज पार्क का मौसम

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 12 दिसंबर को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं क्या इस मैच में भी बारिश दखल दे सकती है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 11, 2023 10:28
Share :
Indis vs South Africa 2nd T20 Match St George Park Gqeberha Weather Report
Image Credit- News 24

India vs South Africa 2nd T20 Weather Report: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पहले टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो चुका है। डरबन स्टेडियम में हजारों क्रिकेट फैंस का जमावड़ा लगा था, लेकिन फैंस के हाथ निराशा लगी और मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रद्द होने के बाद अब सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए बाकी दोनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं क्या दूसरे मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: मौजूदा भारतीय टीम के ये 4 युवा खिलाड़ी खेल सकते हैं विश्व कप, रिंकू सिंह भी शामिल

क्या कहता है मौसम विभाग की भविष्यवाणी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में कल यानी 12 दिसंबर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग ने बताया कि इस मुकाबले में भी बारिश होने का खतरा मंडरा रहा है। विभाग ने कहा कि दूसरे टी20 मैच में बारिश होने की संभावना 45 फीसदी है, ऐसे में दूसरे मुकाबले में भी बारिश होना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि पहले मुकाबले में भी बारिश की संभावना 40 से 45 फीसदी ही बताई जा रही थी, लेकिन बारिश के कारण एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका। अब दूसरे मुकाबले में भी बारिश की संभावना 45 फीसदी है, ऐसे में दूसरा मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: पहला मैच रद्द होने से भड़के सुनील गावस्कर, कहा- ‘लगता है CSA के पास कवर खरीदने के भी पैसे नहीं’

मैच रद्द होने पर भड़के पूर्व कप्तान

बारिश के कारण पहला टी20 मुकाबला रद्द होने के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भड़क उठे हैं। पूर्व कप्तान ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। गावस्कर ने कहा कि हम अगर मैदान को अच्छे से नहीं ढ़केंगे, तो बारिश रुकने के बाद भी अगले एक घंटे तक मैच नहीं कराया जा सकेगा। सीएसए इतना भी गरीब नहीं है कि उसके पास कवर खरीदने के भी पैसे नहीं हो। सभी बोर्ड के पास बहुत पैसा है, अगर रोई बोलता है कि उसके पास पैसा नहीं है, तो वह झूठ बोल रहा है।

First published on: Dec 11, 2023 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें