India vs South Africa 1st T20 Probable Playing 11: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना शुरू करेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। यह पहला मौका होगा जब विदेशी सरजमीं पर सूर्या कमान संभालेंगे। अभी पिछले हफ्ते उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से टी20 सीरीज जीतकर आई है। अब इम्तिहान है विदेशी सरजमीं पर। यहां टीम भी बदल गई है और शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा भी टीम में लौट आए हैं। ऐसे में प्लेइंग 11 में बदलाव संभव नजर आ रहा है।
रवींद्र जडेजा होंगे उपकप्तान
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरते हैं यह बड़ा सवाल होगा। शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज का खेलना तय मान सकते हैं। यानी कुछ वो खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम का हिस्सा थे। इस सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: मैच के समय से Live Streaming तक, पढ़ें भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से जुड़ी हर जानकारी
कौन होगा टीम से बाहर?
इस सीरीज में तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर के लिए जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शतक लगाने वाले रुतुराज गायकवाड़ नए पार्टनर शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। अगर दोनों खिलाड़ियों के बल्लेबाजी के तरीके की बात करें तो एक समान है। इस लिहाज से यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिल सकता है। यशस्वी और शुभमन अगर ओपनिंग करते हैं तो लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी बनेगा। यानी यशस्वी या रुतुराज में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- श्रीसंत-गंभीर की लड़ाई में इरफान पठान की एंट्री, गौतम के पोस्ट पर लिख दी बड़ी बात
South Africa bound ✈️🇿🇦#TeamIndia are here 👌👌#SAvIND pic.twitter.com/V2ES96GDw8
— BCCI (@BCCI) December 7, 2023
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित Playing 11
शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़/यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।