India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऐतिहासिक पारी खेली है। जायसवाल ने इस मैच में 290 गेंदों में 209 रनों की पारी खेली है। जायसवाल पहले ही दिन से इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देते रहे और आखिरकार अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है। इस पारी के साथ ही जायसवाल ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। वह विशाखापट्टनम टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर यह कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
2⃣0⃣9⃣ Runs
2⃣9⃣0⃣ Balls
1⃣9⃣ Fours
7⃣ Sixes---विज्ञापन---Yashasvi Jaiswal put on an absolute show with the bat to register his maiden Double Ton in international cricket 💪 👏 #TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank
Relive that stunning knock 🎥 🔽
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल की ऐतिहासिक पारी, विशाखापट्टनम टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक
रोहित और विराट की लिस्ट में शामिल हुआ बल्लेबाज
बता दें कि आज से पहले डब्ल्यूटीसी में भारत के सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जड़ा था। भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्टार खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ही आज से पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दोहरा शतक जड़ सके थे। अब यशस्वी भी इस सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर यह साफ कर दिया है कि वह भारतीय टीम के भविष्य तो हैं ही, इसके साथ ही साथ वह भारतीय टीम के वर्तमान भी हैं।
A head-turning individual effort from Yashasvi Jaiswal 😲
The 22-year-old becomes the third-youngest double centurion for India in men's Test matches 👏
Follow #WTC25 live 📲 https://t.co/4l901VNZe9#INDvENG pic.twitter.com/WHM5rDOEzW
— ICC (@ICC) February 3, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने खोला राज! सभी हो गए फ्लॉप, लेकिन वह कैसे खेल गए बड़ी पारी
बॉउंड्री से हासिल किया माइलस्टोन
गौर करने वाली बात है कि यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक के करीब पहुंचने के बाद भी थोड़ा भी नहीं घबरा रहे थे। आमतौर पर देखा जाता है कि अगर कोई बल्लेबाज अपने माइलस्टोन के पास पहुंचता है तो वह धीरे खेलने लगता है, या फिर सिंगल डबल लेकर माइलस्टोन पूरा करता है। दूसरी ओर यशस्वी की सोच बाकी बल्लेबाजों से बिलकुल अलग है। जायसवाल ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया था, फिर उन्होंने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद बल्लेबाज ने चौका जड़कर अपना 150 पूरा किया और फिर दोहरा शतक भी लगातार एक छक्का और एक चौका जड़कर पूरा किया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना निडर होकर खेल रहे थे।