India Won Visakhapatnam Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया है। यह मैच बेहद ही रोमांचक हुआ, लेकिन आखिरकार टीम इंडिया ने इस मैच को अपनी झोली में डाल लिया है। इस जीत के साथ ही अब यह सीरीज एक-एक से बराबरी पर आ गया है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया था। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला जो कि विशाखापट्टनम में खेला गया, भारत ने इसे अपने नाम कर लिया है।
A splendid bowling display on Day 4 powers #TeamIndia to a 106-run win 🙌
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/P9EXiY8lVP
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विशाखापट्टनम टेस्ट में हुई भारत की जीत, इंग्लैंड को 106 रनों से हराया
भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत को आखिरी सफलता दिलाई है। बुमराह ने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट ले लिया है। मैच की दूसरी पारी में भी बुमराह ने 3 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी मैच की दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए हैं। इस तरह भारत ने इस सीरीज में शानदार वापसी की है। हैदराबाद टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारत के लिए जीत काफी जरूरी थी, जिसे भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट में पूरा कर लिया है।
A terrific Test match comes to an end in Vizag with #TeamIndia completing a 106-run win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GSQJFN6n3A
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG : दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने बेन स्टोक्स के साथ किया हिसाब चुकता, बीच मैदान स्टोक्स को दिखाई उंगली
दूसरी पारी में जब भारतीय टीम सिर्फ सिर्फ 255 रन बनाकर आउट हो गई थी, तो एक पल के लिए ऐसा लगा कि यहां से मैच फंस चुका है। इंग्लैंड एक बार फिर से 399 रन के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। लेकिन आज के मैच में बुमराह और अश्विन ने अपना दम दिखाया और मैच को भारत की झोली में लाकर डाल दिया है। इसके अलावा भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट हासिल की है। इस तरह इस मैच को जीतने के लिए पूरी टीम ने मिलाजुला सहयोग दिया है। अब भारत को सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेलना है।