Shame For Series Virat Kohli : इंग्लैंड इस समय भारत का दौरा कर रही है। इस सीरीज में अभी तक दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुजराज के राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से बाहर हैं। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि ‘यह एक शर्म की बात है।’ बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था और दूसरा टेस्ट मैच भारत ने विशाखापट्टनम में 106 रन से अपने नाम किया था। जिसके बाद अब सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है। हालांकि सीरीज में विराट कोहली के नहीं खेलने पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने इसे सीरीज के लिए शर्म की बात बताया।
विराट कोहली ने पूरी सीरीज से लिया नाम वापस
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि विराट कोहली की सीरीज में गैरमौजूदगी भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए शर्म कि बात है। विराट एक बेहतरीन खिलाड़ी है। मैदान पर उनका जोश अन्य खिलाड़ियों को जुनून देता है। हालांकि उन्होंने विराट कोहली के व्यक्तिगत कारणों से सीरीज नहीं खेलना का भी सम्मान किया है।
Stuart Broad Said “It’s a shame for the series that Virat Kohli will be missing but India have won the last Test. Kohli is such a quality player, his passion, his fire, but obviously personal matters always take precedence” (IANS) pic.twitter.com/PoEbsZfpfx
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) February 12, 2024
---विज्ञापन---
‘बैजबॉल’ हर देश में काम करता है
जब स्टुअर्ट ब्रॉड से बैजबॉल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बैजबॉल से खेलने का तरीका हर देश में काम करता है। मुझे भी बैजबॉल पसंद है। हमने हैदराबाद में बेहतरीन खेला। उसके पहले हमने न्यूजीलैंड में बैजबॉल रणनीति के साथ बल्लेबाजी की। हमने पाकिस्तान में उसी को 3-0 से टेस्ट सीरीज में मात ही है। बैजबॉल क्रिकेट फैंस को आंनद देता है। इससे फैंस गेम को एन्जॉय करते हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने बैजबॉल का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हमने हैदराबाद में भारत को हराया और दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज ने हराया। यह बैजबॉल क्रिकेट का बहुत अच्छा उदाहरण है।
It’s a shame for the series that Virat Kohli will be missing this Series.
~Stuart Broad pic.twitter.com/Hz3JzoLOFk— 𝐃𝐈𝐏𝐓𝐀𝐍𝐔 𝕏 (@diptanubiswas19) February 12, 2024
राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
अगर भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की नजर भी अपने बैजबॉल अंदाज में राजकोट टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-2 की बढ़त बनाने पर होगी।
ये भी पढ़े- U19 World Cup में हार के बाद भी उदय सहारन ने रचा इतिहास, विराट कोहली और पृथ्वी शॉ से भी निकले आगे
ये भी पढ़े-U19 World Cup में भारत की हार का पाकिस्तानियों ने मनाया जश्न, इरफान पठान ने जमकर लताड़ा