India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ एक बार फिर से बैजबॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है, तो वहीं भारतीय टीम भी इंग्लैंड के आक्रामक खेल का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अब टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को बैजबॉल क्रिकेट को लेकर चेतावनी दी है। मोहम्मद सिराज का मानना है कि इंग्लैंड के लिए भारतीय पिचों पर बैजबॉल क्रिकेट को अंजाम देना उतना आसान होने वाला नहीं है।
भारत में नहीं चलेगा बैजबॉल क्रिकेट
मैच से पहले मोहम्मद सिराज ने बताया कि अगर इंग्लैंड बैजबॉल क्रिकेट खेलने पर अड़ा रहा तो मैच जल्द ही खत्म हो जाएगा। भारत में परिस्थितियां बेहद अलग है अगर यहां पर इंग्लैंड लगातार आक्रामक खेल दिखाएगा तो मैच 2 दिन के अंदर ही खत्म हो सकता है। यहां पर हर गेंद को हिट करना आसान होने वाला नहीं है, गेंद कभी टर्न होगी तो कभी सीधी रहने वाली है। ऐसे में अगर इंग्लैंड फिर भी बैजबॉल क्रिकेट खेलती है तो ये हमारे लिए काफी अच्छा होगा क्योंकिं मैच जल्द ही खत्म होने की संभावना होगी।
Mohammad Siraj said – "Bazball won't work in India. If England plays Bazball then match might end in one & half or two days". pic.twitter.com/2gsKEsGvCW
---विज्ञापन---— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: फिर गरमाया पिच का मुद्दा, दिग्गज ने भारत को चेताया; ‘इसी लिए आपने विश्व कप गंवाया’
शानदार फॉर्म में हैं मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है। साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की थी। खासकर केपटाउन टेस्ट में तो सिराज अकेले साउथ अफ्रीका टीम पर कहर बनकर टूटे थे।
केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने महज 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। सिराज का ये साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल की थी।