India vs England India Squad Final Three Tests: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए 10 फरवरी को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने आने के बाद विराट कोहली को लेकर चल रहे सवालों का भी जवाब मिल गया है। बता दें, विराट कोहली ने सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर रहने का फैसला किया है। जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है। वहीं टीम इंडिया का तीन मैचों के लिए ऐलान होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं विराट कोहली के पूरी सीरीज से बाहर हो जाने के बाद फैंस काफी निराश भी दिख रहे हैं।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia‘s Squad for final three Tests against England announced.
---विज्ञापन---Details 🔽 #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/JPXnyD4WBK
— BCCI (@BCCI) February 10, 2024
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर बंटे फैंस
तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस भी बंटे-बंटे दिख रहे हैं। कई फैंस टीम इंडिया के स्क्वॉड से खुश दिख रहे हैं तो कई फैंस काफी नाराज। अब फैंस भी इसको लेकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा उम्मीद के मुताबिक आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। विराट को टीम में न देखकर बहुत निराश हूं। शुभकामनाएँ उनके साथ हैं। आकाशदीप के लिए खुशी। मुझे लगता है कि अय्यर को खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया गया। उम्मीद है केएल और जड्डू फिट होंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा यह सब नाटक और फिर भी अनफिट खिलाड़ियों पर तारांकन चिह्न के साथ टीम की घोषणा, अफसोस श्रेयस अय्यर को कोई चोट नहीं आई।
As expected India’s squad for the last 3 tests has been announced.
No suprise packagesDeeply gutted for not seeing Virat in the squad. Best wishes are with him.
Happy for Akashdeep.
I think Iyer dropped for poor performance.
Hoping KL & Jaddu will be fit #INDvsENG
— Abhijeet Andansare (@ImAbhijeet17) February 10, 2024
Every Indian miss King Kohli pic.twitter.com/D4C6TYfsh7
— Suresh Parmar® (@iamSureshParmar) February 10, 2024
KL Rahul is back. 🔥🤩 pic.twitter.com/xsAH3Sq4TM
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) February 10, 2024
15 फरवरी से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अब 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमों के भी 2 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था। फिलहाल सीरीज में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया थोड़ी मुश्किल में होगी। टीम के पास अब पूरी सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी नहीं होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, विराट कोहली बाहर; नए खिलाड़ी को मिला मौका
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विराट कोहली नहीं खेलेंगे बाकी मैच, सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कौन हैं बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप? टेस्ट सीरीज के लिए टीम में होंगे शामिल!