---विज्ञापन---

IND vs ENG: फिर गरमाया पिच का मुद्दा, दिग्गज ने भारत को चेताया; ‘इसी लिए आपने विश्व कप गंवाया’

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया को पिच को लेकर दी सलाह।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 24, 2024 12:20
Share :
India vs England Test Series aakash chopra said pitch controversy
पूर्व दिग्गज ने पिच को लेकर टीम इंडिया को दी सलाह Image Credit: Social Media

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को लेकर दोनों टीमें हैदराबाद में जमकर अभ्यास कर रही हैं। वहीं टेस्ट सीरीज से पहले पिच का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है। जिसको लेकर अब पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम को पिच के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी है।

पूर्व दिग्गज ने भारतीय टीम को ये भी याद दिलाया कि पिच की वजह से ही आपको विश्व कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, अहमदाबाद में फाइनल मैच के लिए स्लो पिच तैयार की गई थी। जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज काफी दबाव में दिखे थे। अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी गलती नहीं करना चाहेगी।

आकाश चोपड़ा की टीम इंडिया को सलाह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय के कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पिच को लेकर बात करते हुए बताया कि मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पिच कैसी होनी चाहिए। क्या पिच रैंक टर्नर होनी चाहिए? लेकिन मैं पिछले काफी समय से ये कहता आ रहा हूं कि टीम इंडिया को पिच के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। आप इसके चलते ही वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल भी हारे थे। मेरा मानना है कि आपको पिच क्यूरेटर को बस ये इंट्रक्शन देना चाहिए कि आप अपने हिसाब से ऐसी पिच बनाओ जिस पर मैच का रिजल्ट आ सके।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: हैदराबाद में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच, कब और कहां Free में देख सकते हैं Live

भारत के लिए अहम टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से काफी अहम है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज में जीत हासिल करती है तो वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी मजबूत दांवेदारी पेश करेगी। सीरीज से पहले टीम इंडिया की थोड़ी मुश्किलें भी बढ़ी है क्योंकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर रहने वाले है। अभी तक टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Jan 24, 2024 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें