---विज्ञापन---

IND vs ENG: ‘चोट तो बहाना है…मकसद अय्यर को टीम से भगाना है’ फैंस के दावे में कितनी सच्चाई

India vs England: भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इस पर क्रिकेट फैंस का कहना है कि यह सिर्फ बहाना है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 9, 2024 15:58
Share :
India vs England Rajokt Test Shreyas Iyer May Ruled Out From Series Fans Reaction
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर। Image Credit- News 24

India vs England: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की पीठ में चोट लगी है। अय्यर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे, इस दौरान खिलाड़ी की पीठ में चोट आई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अय्यर को पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए बड़ा झटका होगा। भारत के कई स्टार खिलाड़ी पहले ही चोट के कारण या फिर निजी कारणों की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अब अगर अय्यर को भी टीम से बाहर होना पड़ेगा, तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी कि प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को खिलाया जाए। इस कड़ी में अय्यर को चोट लगने की खबर सुनकर फैंस भी हैरान हैं। फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Prithvi Shaw Century: पृथ्वी शॉ ने ठोका शानदार शतक, क्या इंग्लैंड के खिलाफ मिलेगी जगह?

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं अय्यर

अय्यर के चोटिल होने की बात क्रिकेट फैंस को झूठी लग रही है। फैंस इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि भारतीय टीम को किसी भी तरह अय्यर को टीम से बाहर निकालने का रास्ता चाहिए था, इसी कारण से बल्लेबाज को चोटिल बताया जा रहा है। फैंस ने अय्यर के चोटिल होने पर मजे लेते हुए कहा कि भारतीय टीम से किसी भी खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं किया जाता है। खिलाड़ी को चोटिल बनाकर टीम से बाहर किया जाता है। अय्यर भी चोटिल नहीं हैं। वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं इसी कारण से उन्हें टीम से बाहर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की चोट के बाद सरफराज खान के लिए खुल सकता है Playing 11 का दरवाजा

कैसा है अय्यर का प्रदर्शन

बता दें कि श्रेयस अय्यर का बल्ला सचमुच खामोश चल रहा है। अय्यर ने पिछले 13 टेस्ट इनिंग में एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है। अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेलने का मौका मिला था, लेकिन इन 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी अय्यर का बल्ला नहीं चला। इसके बाद अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया, लेकिन शुरुआती 2 मुकाबले में अभी तक अय्यर का बल्ला खामोश ही है। ऐसे में विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अय्यर को बाकी बचे टेस्ट मैचों से बाहर किया जा सकता है। इस बीच अय्यर के चोटिल होने की खबर आ गई, इसी कारण से फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि अय्यर चोटिल नहीं हैं, बल्कि उन्हें टीम से बाहर करने की तरकीब अपनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: BCCI ने बताया स्क्वाड जारी करने में क्यों हो रही देरी, विराट कोहली नहीं हैं कारण

2 साल से खामोश अय्यर का बल्ला

अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी अर्धशतक साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही जड़ा था। इस तरह पिछले 2 सालों से अय्यर का बल्ला खामोश है। ऐसे में अय्यर को टीम से बाहर करने का कारण चोट है या फिर खराब प्रदर्शन यह गौर करने वाली बात होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी तक बराबरी पर चल रही है। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया था, इसके बाद दूसरा मैच भारत के नाम रहा था। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Feb 09, 2024 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें