---विज्ञापन---

IND vs ENG : विशाखापट्टनम टेस्ट में हार के बाद बेन स्टोक्स का रोना शुरू, DRS पर उठाए सवाल

Ben Stokes On DRS : दूसरा टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने DRS तकनीक पर उठाते हुए कहा कि सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को गलत आउट दिया गया है वह आउट नहीं थे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 5, 2024 18:14
Share :
IND vs ENG Zak Crawley LBW decision was the wrong one by the technology Said Ben Stokes
Zak Crawley LBW decision (Image Credit 'X')

Ben Stokes On DRS : विशाखापट्टनम टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रोना शुरू कर दिया है। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को पगबाधा दिए जाने के फैसले पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तकनीक को ही गलत ठहरा दिया। दरअसल मैच का 42वां ओवर फेंकने आए कुलदीप यादव की एक गेंद जैक क्रॉली के पैड पर जाकर लगी थी। जिसपर कुलदीप यादव ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट कहकर कुलदीप यादव की अपील को नकार दिया था। जिसके बाद कुलदीप ने कप्तान रोहित शर्मा से रिव्यू लेने की मांग की थी।

हालांकि शुरू में तो कप्तान रोहित शर्मा भी यह मान चुके थे कि अंपायर का निर्णय सही है, लेकिन कुलदीप यादव के बार-बार कहने पर आखिरकार रोहित शर्मा ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए रिव्यू की मांग की और उसमें साफ देखा गया कि गेंद सीधा विकेट पर जाकर लग रही है। जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। हालांकि बाद में जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे तकनीक से हुई गलती बताया। चलिए आपको बताते हैं कि जैक क्रॉली के आउट होने पर कप्तान बेन स्टोक्स से क्या कहा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़े- IND vs ENG : Jasprit Bumrah कैसे फेंक लेते हैं सटीक यॉर्कर, मैच के बाद गेंदबाज ने बताया राज

जैक क्रॉली नहीं थे आउट

विशाखापट्टनम टेस्ट में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। एक समय तो ऐसा लगने लगा था कि वह मैच को भारत से दूर लेकर चले जाएंगे। लेकिन 42वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने इन फॉर्म स्पिनर कुलदीप यादव को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया था। उस समय जैक 73 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन कुलदीप यादव की एक गेंद जैक क्रॉली के पैड पर जा टकराई, लेकिन अंपायर समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों को लग रहा था कि गेंद लेग स्टंस को मिस कर रही है, पर सिर्फ कुलदीप यादव ही पूरे यकीन के साथ कह रहे थे कि यह गेंद लेग स्टंप पर जाकर लगेगी।

जब रिव्यू लिया गया तो ठीक ऐसा ही पाया गया। जब मैच खत्म होने के बाद जब बेन स्टोक्स से इस बारे मे पूछा गया तो बेन स्टोक्स ने कहा कि जैक क्रॉली को गलत आउट दिया गया था। यह पूरी तरह से तकनीक की गलती है। बेन स्टोक्स का मानना था कि जैक को गलत आउट दिया गया था वह आउट नहीं थे। बता दें कि दूसरी पारी में जैक क्रॉली इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: भारत की जीत पर दिग्गजों का रिएक्शन, सचिन-जाफर ने बताया जीत का कारण

106 से जीता भारत

विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। मैच की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की मदद से 396 रन बनाने में कामयाब हो पाया था। फिर गेंदबाजी में बाकी की कसर जसप्रीत बुमराह के तूफान ने पूरी कर दी। पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।

ये भी पढ़े- Rahul Dravid ने Ishan Kishan की वापसी पर दिया अपडेट, कैसे होगी टीम में वापसी?

दूसरी पारी में शुभमन गिल ने भी शतक ठोक दिया। जिसकी मदद से भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 399 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया था। 399 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड सिर्फ 292 रन पर ही सिमट गई थी। दूसरी पारी में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेज गेंदबाजी से कोहराम मचाया और 3 बल्लेबाजों को चलता किया। दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 05, 2024 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें