India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। अपने इस शतक से गिल ने आलोचकों के मुंह को भी बंद कर दिया है। पिछली कई टेस्ट पारियों में गिल का बल्ला एक दम से खामोश था, 13 पारियों में गिल के बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर गिल को काफी ट्रोल भी किया जा रहा था, कई यूजर्स ने तो उनको टीम से बाहर करने तक की बात कह दी थी। अब गिल ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया हैं। गिल की इस शानदार पारी से टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह भी काफी खुश दिखे हैं।
युवराज ने गिल के लिए शेयर की खास पोस्ट
दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। इस पारी में गिल ने 104 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान गिल ने 11 चौके और 2 छक्के जड़े। कई मैचों से फ्लॉप होने के बाद शुभमन गिल ने अब अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। शुभमन गिल के शतक से युवराज सिंह भी काफी गदगद दिखे। युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा “एक बार फिर मौके पर पहुंचे और एक अच्छी संतुलित पारी खेली! तीन अंकों का निशान देखकर अच्छा लगा। अच्छा खेला मेरे लड़के – बल्ले को बात करने दो।”
Rising to the occasion once again and playing a well-balanced knock! Good to see the three digit mark 💯 Well played my boy – let the bat do the talking 🤫 @ShubmanGill #IndiaVSEng
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 4, 2024
---विज्ञापन---
भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 399 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 104 रनों की पारी खेली। जिसके बाद भारत ने इंग्लैंड पर 398 रनों की बढ़त हासिल की। अब इंग्लैंड के सामने इस मैच को जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य है।
जिसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। दूसरी पारी में अभी तक इंग्लैंड को बैन डकेट (28 रन) के रूप में पहला झटका लगा है। इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को अभी भी 332 रनों की जरुरत है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘600 रन का भी पीछा कर सकती है इंग्लैंड’ वाईजैग टेस्ट पर जेम्स एंडरसन ने कही बड़ी बात
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड पर भारी पड़ेंगे 399 रन, आंकड़े देख खौफ में अंग्रेज