India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम से स्टार स्पिन गेंदबाज जैक लीच विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स ने इस बात की जानकारी दी।
जैक लीच को घुटने में लगी चोट
हैदराबाद टेस्ट में जैक लीच ने शानदार गेंदबाजी की थी, भले ही उन्होंने लिकेट कम चटकाई हो लेकिन भारतीय बल्लेबाजों पर उन्होंने दबाव बनाने का पूरा काम किया था। दरअसल पहले टेस्ट मैच के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी। जिसके चलते अब जैक लीच विशाखापट्टनम टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। स्काई स्पोर्ट्स पर जानकारी देते हुए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि दुर्भाग्यवश जैक लीच घुटने की चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे।
आगे स्टोक्स ने बताया कि फिलहाल जैक लीच मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। जल्द ही जैक हमारे साथ जुड़ेंगे। जैक लीच को पहले से ही घुटने में दिक्कत थी। पहले मैच के दौरान भी उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई गई। हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में जैक ने महज 10 ओवर डाले थे। इस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर की एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल की थी।
🚨 Big blow for England ahead of the second #INDvENG Test.
---विज्ञापन---Details 👇https://t.co/TELRSyBSdn
— ICC (@ICC) February 1, 2024
Jack Leach ruled out of the 2nd Test Vs India. pic.twitter.com/bkwzNoChhQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 31, 2024
शोएब बशीर की होगी टीम में एंट्री
इंग्लैंड के युवा स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर वीजा विवाद के चलते हैदराबाद टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। लेकिन बाद में शोएब भारत पहुंचे। अब उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच में जैक लीच की जगह शोएब बशीर खेलते हुे दिखाई देंगे। अगर ऐसा होता है तो शोएब बशीर भारतीय टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू होगा।
ये भी पढ़ें:- Chetan Sharma Interview: ‘मैं BCCI में दोबारा काम करना चाहूंगा,’ विराट कोहली पर भी चेतन शर्मा का बयान
ये भी पढ़ें:- Shoaib Malik पर पहले लगे फिक्सिंग के आरोप, अब BPL फ्रेंचाइजी ने लिया बड़ा फैसला