India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में है। हैदराबाद में टीम इंडिया के पिछले टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कंडीसन भारत के फेवर में जाती दिख रही है लेकिन पुराने रिकॉर्ड को देखकर टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हल्के में नहीं ले सकती। दूसरी तरफ इस मैच को जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खास रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।
रोहित तोड़ेंगे धोनी का रिकॉर्ड
दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में 295 मैचों की जीत में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा भी अभी तक 295 मैचों की जीत में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में अगर भारत हैदराबाद टेस्ट मैच को जीत लेता है तो रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड में एमएस धोनी को पछाड़ देंगे।
WTC फाइनल के लिहाज से अहम ये सीरीज
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दोनों टीमें इस सीरीज को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी। इंग्लैंड के लिए इस सीरीज को जीतना उतना आसान भी नहीं माना जा रहा है क्योंकि 12 साल से टीम इंडिया भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हरी है। जबकि भारत ने 12 सालों में इंग्लैंड को 2 बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हराया है।
Rohit Sharma is ready to play today's Test 🔥🔥
---विज्ञापन---Waiting to see him back in Test format! ❤️#INDvsENG#TestCricket pic.twitter.com/wff4Fk8pCp
— Radhe🚩 (@Imrad03) January 25, 2024
विराट के बिना पहले दो मैच खेलेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बिना खेलेगी। विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हैं। ऐसे में टीम इंडिया को विराट कोहली की कमी काफी ज्यादा खलने वाली है।