Shubman Gill and Shardul Thakur out of third ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों का वनडे श्रृंखला खेला जा रहा है। दो मैचों को अपने नाम कर भारत पहले ही सीरीज में बढ़त बना चुका है। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। शुभमन गिल लगातार टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें अगले मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी बाहर कर दिया गया है।
दोनों मुकाबले में भारत की बादशाहत
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज कर चुका है। इस मुकाबले को अपने नाम करते ही भारतीय टीम आईसीसी के तीनों क्रिकेट फॉर्मेट में नंबर वन बन चुकी है। इससे पहले पाकिस्तान नंबर वन पर था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी भारत ने अपनी बादशाहत दिखाते हुए 99 रनों से ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी। दोनों ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया भारत के आसपास भी नहीं दिखा। दूसरे मुकाबले को अपने नाम करने का बाद भारत ने तीनों फॉर्मेट में नंबर वन का पोजीशन मजबूत कर लिया है। भारतीय ओपनर शुभमन गिल का दोनों ही मुकाबले में प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
ये भी पढ़ें:- ODI World Cup 2023: भारत की बल्लेबाजी देख घबराया इंग्लैंड का पूर्व क्रिकेटर, विश्वकप की अन्य टीमों को दी ये सलाह
गिल को क्यों किया बाहर
शुभमन गिल ने पहले मुकाबले में 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, दूसरे मैच में भी गिल ने तूफानी 104 रन बनाए थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी शुभमन गिल को तीसरे मुकाबले में रेस्ट दिया गया है। दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में उन्हें बाहर कर किसी और को मौका दिया जाएगा। बता दें कि पहले ही मुकाबले से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को भी आराम दे दिया। अब बेहतर प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को भी तीसरे वनडे से बाहर रखा जाएगा।