IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए महज 5.5 ओवर में 77 रन जोड़ डाले।
इस दौरान यशस्वी जायसवाल एक ही ओवर में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। जायसवाल ने शेन एबॉट के एक ओवर में 24 रन जड़े। इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में यशस्वी के नाम एक खास उपलब्धि भी हो गई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हर हाल में मुंबई इंडियंस से ही खेलेंगे हार्दिक पांड्या! रिलीज-रिटेन के बाद सामने आया नया Update
महज 24 गेंदों पर में जड़ा अर्धशतक
बता दें, इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने महज 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। हालांकि जायसवाल 25 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन जब तक जायसवाल क्रीज पर रहे तब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अपनी पारी के दौरान जायसवाल ने 9 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। इस मैच में यशस्वी को नाथन एलिस ने अपना शिकार बनाया।
ICYMI!
Yashasvi Jaiswal goes berserk in 2⃣4⃣-run over 💥
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank https://t.co/sycUudKB8e
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
जायसवाल के नाम खास उपलब्धि
इस मैच में यशस्वी जायसवाल के नाम एक खास उपलब्धि भी हो गई है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के पावरप्ले में यशस्वी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए है। पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए थे लेकिन इस मैच में भी उन्होंने महज 8 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली थी।
Raining Boundaries in Trivandrum 👌👌
Yashasvi Jaiswal 🤝 Ruturaj Gaikwad
WATCH 🎥🔽 #INDvAUS https://t.co/vkw4WmSJI8 pic.twitter.com/37wEjkaE4H
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
बता दें, यशस्वी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उन्होंने 177 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकले है। ये साल यशस्वी के लिए काफी शानदार रहा है।