India vs Afghanistan: भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में एकतरफा जीत मिली है। भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की इस सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। इस सीरीज का एक मुकाबला अभी बचा हुआ ही है, इससे पहले भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने खूब आग उगला है। इस दौरान जब शिवम दुबे के बल्ले से एक के बाद एक छक्के आ रहे थे, अफगानिस्तानी खिलाड़ी इससे हैरान हो गए और शिवम दुबे का बल्ला चेक करने लगे। चलिए बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
Back to back half-centuries for Shivam Dube 👏👏
---विज्ञापन---What a fine half-century this off just 22 deliveries.
Live – https://t.co/YswzeUSqkf #INDvAFG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Cec5R3T3xV
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: यशस्वी जायसवाल ने छीनी शुभमन गिल की पोजिशन, Gill का विश्व कप खेलना हुआ मुश्किल!
खिलाड़ी ने जड़ी हैट्रिक सिक्स
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली है। इस दौरान दुबे ने 5 चौके और 4 चौके भी लगाए हैं। खिलाड़ी अंतिम समय तक मैदान पर जमे रहे और टीम इंडिया को अंजाम तक पहुंचाया। अपनी पारी में दुबे ने हैट्रिक सिक्स भी लगाया। इससे भारत के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली दोनों हैरान थे। दुबे की सिक्स पर दोनों दिग्गजों का रिएक्शन भी काफी वायरल हो रहा है। इससे अफगानिस्तान की टीम भारत के सामने कभी उबर ही नहीं पाई और एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस कड़ी में जब शिवम दुबे भारत को मैच जीताकर वापस पवेलियन की ओर लौट रहे थे, इस दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ी बल्लेबाज की बैट की जांच करने लगे।
Up, Up and Away!
Three consecutive monstrous SIXES from Shivam Dube 🔥 🔥🔥#INDvAFG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3y40S3ctUW
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
ये भी पढ़ें:- शिवम दुबे ने युवराज सिंह वाली एलीट लिस्ट में बनाई जगह, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड
बैक टू बैक फिफ्टी
बता दें कि मैच के बाद अफगानिस्तान के दो बल्लेबाज शिवम दुबे के पास आए और बल्लेबाज का बैट अपने हाथ में लेकर देखने लगे। दुबे की पारी ने सभी को हैरान कर दिया, इसी कारण से अफगानिस्तान के खिलाड़ी दुबे हंसी-हंसी में दुबे का बैट चेक कर रहे थे कि इस बैट में ऐसा क्या है, जिससे इतने लंबे-लंबे छक्के निकलते हैं। शिवम दुबे ने पहले मैच में भी 40 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी 63 रनों की तूफानी पारी खेली है। ऐसे में खिलाड़ी पर टीम का भरोसा भी बढ़ता जा रहा है।