Yashasvi Jaiswal snatch Shubman Gill Position: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। भारत ने इस सीरीज में अभी तक 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी खेली है। पहले मुकाबले में यशस्वी ने नहीं खेला था, सीरीज के दूसरे मुकाबले में खिलाड़ी की वापसी हुई और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए। यशस्वी को शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया था। इस मैच में यशस्वी ने कमाल की पारी खेली है। खिलाड़ी ने सिर्फ 34 गेंदों में तूफानी 68 रनों की पारी खेली है। इससे ऐसा लगता है कि शुभमन गिल के लिए अब वापसी करना मुश्किल हो गया है।
Yashasvi Jaiswal's entertaining knock comes to an end on 68 runs.
---विज्ञापन---Live – https://t.co/YswzeUSqkf #INDvAFG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FOQSkk8lNk
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
---विज्ञापन---
यशस्वी ने 200 के स्ट्राइक रेट से बनाया रन
यशस्वी ने दूसरे टी20 मुकाबले में कमाल की पारी खेली है। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 68 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के भी निकले थे। ऐसे में यशस्वी शुभमन गिल की जगह फिट बैठ गए हैं। खिलाड़ी को गिल की जगह टीम में शामिल किया था और उन्होंने कमाल कर दिखाया है। इससे ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ी ने शुभमन गिल की पोजिशन छीन ली है। अब शुभमन गिल को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। पहले टी20 में गिल को मौका मिला था कि अपनी जगह पक्की कर सके, लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 23 रन निकले थे। ऐसे में यशस्वी ने गिल से कहीं बेहतर खेला है।
A quick-fire FIFTY by @ybj_19 off just 27 deliveries.
This is his fourth in T20Is.
Live – https://t.co/YswzeUSqkf #INDvAFG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BXKB0DThzy
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
टी20 विश्व कप में गिल का खेलना मुश्किल
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के बाद भारत को विश्व कप खेलना है। ऐसे में इसकी अपार संभावना जताई जा रही है कि जून महीने में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप में भी यशस्वी को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो शुभमन गिल का टीम में खेलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में हो सकता है कि यशस्वी टी20 में गिल का स्थान हमेशा के लिए छीन लें। अब भारत और अफगानिस्तान के बीच 17 जनवरी को भिड़ंत होने वाली है। इस मैच में यशस्वी के प्रदर्शन पर भी टीम सेलेक्टर्स का खास ध्यान होगा।