Asian Cricket Council Under-19s Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप 2023 का पांचवां मुकाबला आज (10 दिसंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी ओवल 1 स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है। मैच का असल रोमांच बस कुछ देर में शुरू होगा।
भारतीय टीम ने जीत के साथ किया है टूर्नामेंट का आगाज:
एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप 2023 का आगाज भारतीय टीम ने जीत के साथ किया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान अंडर-19 टीम के साथ हुई थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को सात विकेट से जीत मिली थी।
यह भी पढ़ें- बेहद दिलचस्प है ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज की लव स्टोरी, 9 साल छोटी लड़की से रचाई है शादी
रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम 173 रन पर सिमट गई थी। वहीं 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया था। इस प्रकार भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में सात विकेट से शानदार जीत मिली थी।
भारत की संभावित अंडर-19 टीम: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।
पाकिस्तान की संभावित अंडर-19 टीम: मिर्जा साद बेग (कप्तान/विकेटकीपर), शाहजेब खान, अजान अवैस, शमील हुसैन, मुहम्मद रियाजुल्लाह, अराफात अहमद मिन्हास, अली असफंद, अमीर हसन, उबैद शाह, मुहम्मद जीशान और मुहम्मद तय्यब आरिफ।