ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मुकाबला भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु में जारी है। इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाने में कामयाब हुई है। मैच के दौरान उम्दा बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाने में कामयाब रहे।
28 वर्षीय बल्लेबाज ने ब्लू टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 94 गेंदों का सामना किया। इस बीच 136.17 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 128 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके एवं पांच बेहतरीन छक्के निकले। विपक्षी टीम को अब अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो निर्धारित ओवरों में 411 रन बनाने होंगे।
After a couple of near-misses, Shreyas Iyer finally scores his maiden @cricketworldcup century 🤩@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #INDvNED pic.twitter.com/JI3zJnHcIQ
— ICC (@ICC) November 12, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ने से चूके किंग कोहली, इस खास रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
राहुल ने जड़ा वनडे करियर का सातवां शतक:
श्रेयस अय्यर ही नहीं बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल का बल्ला भी जमकर चला। उन्होने टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 102 रन की शतकीय पारी खेली। यह उम्दा पारी उनके बल्ले से महज 64 गेंद में निकली है। इस दौरान उन्होंने 11 चौके एवं चार बेहतरीन छक्के जड़े।
KL Rahul nailed the ball around the park to bring up India’s fastest @cricketworldcup century 👊@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #INDvNED pic.twitter.com/yncw2ZojAK
— ICC (@ICC) November 12, 2023
रोहित, गिल और कोहली ने जड़ा अर्धशतक:
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल नीदरलैंड के खिलाफ जहां शतक लगाने में कामयाब रहे। वहीं रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी हुए अर्धशतक लगाया। पारी का आगाज करते हुए कैप्टन रोहित शर्मा 54 गेंद में 61 रन का योगदान देने में कामयाब रहे, जबकि गिल और कोहली ने क्रमशः 51-51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे रहे सबसे सफल गेंदबाज:
भारत के खिलाफ नीदरलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज बास डी लीडे रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 82 रन खर्च कर सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की। उनके अलावा रूलोफ वान डेर मेरवे और पॉल वैन मीकेरेन ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए।