India vs Australia, 3rd T20I 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाने में कामयाब हुई है। विपक्षी टीम को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो अब निर्धारित ओवरों में 223 रन बनाने होंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शतक:
पारी का आगाज करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने ब्लू टीम के लिए 57 गेंदों का सामना करते हुए 215.78 की स्ट्राइक रेट से 123 रन की सर्वाधिक नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके एवं सात बेहतरीन छक्के निकले। गायकवाड़ के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का यह पहला शतक है।
Maiden T20I CENTURY for @Ruutu1331 🔥🔥 #INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FUxyBLEE3q
— BCCI (@BCCI) November 28, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- पीटर हैंड्सकॉम्ब आउट होने के बावजूद नहीं छोड़ रहे थे क्रीज, कॉमेंटेटर और अंपायर हुए हैरान, देखें वीडियो
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने भी बिखेरी चमक:
मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी अच्छे लय में नजर आए। टीम के लिए यादव ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 39 रन की बहुमूल्य पारी खेली। वहीं तिलक ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में नाबाद 31 रन का योगदान दिया।
100-run partnership comes up between @Ruutu1331 and @TilakV9 💪💪
Live – https://t.co/9IdsL1MTus… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zHtrCPw83m
— BCCI (@BCCI) November 28, 2023
यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन सस्ते में लौटे पवेलियन:
तीसरे टी20 मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा। पारी का आगाज करते हुए जहां यशस्वी छह गेंद में एक चौका की मदद से छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं किशन पांच गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता तक नहीं खोल पाए।
केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आरोन हार्डी ने चटकाए विकेट:
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे टी20 मुकाबले में केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आरोन हार्डी क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। रिचर्डसन ने जहां ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं बेहरेनडॉर्फ ने यशस्वी और हार्डी ने सूर्यकुमार यादव को अपने जाल में फंसाया।