IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 20 जुलाई 2023 से त्रिनिदाद में खेला जाने वाला है। ये विराट कोहली का 500वां अंतर्राष्टीय मैच होगा। इस खास मौके पर भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस उपलब्धि के लिए कोहली की सराहना की और कहा कि अपने कोचिंग कार्यकाल के दौरान उन्होंने 34 वर्षीय खिलाड़ी से बहुत कुछ सीखा है।
सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया ने डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच जीता था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम फिलहाल दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले गेम में, विराट ने 182 गेंदों पर 76 रन बनाए और भारतीय टीम एक पारी और 141 रन से गेम जीतने में सफल रही।
कोहली के आंकड़े खुद एक कहानी बयां करते हैं- राहुल द्रविड़
द्रविड़ ने कहा, “उनके नंबर और उनके आँकड़े खुद बोलते हैं यह सब किताब में है।आपको कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं है। जिस तरह से आप अपना आचरण करते हैं, जिस तरह से आप अभ्यास करते हैं, आपकी फिटनेस, [वह] कई अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन जाती है जो सिस्टम के माध्यम से आ रहे हैं। उम्मीद है, वे इसका पालन करेंगे और वे विराट से इतने सारे खेल खेलने के लिए प्रेरित होंगे।’
500 & Counting 😃
---विज्ञापन---Hear from #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid and milestone man Virat Kohli ahead of a special occasion 👌🏻👌🏻#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/cJBA7CVcOj
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
मैंने कोहली से बहुत कुछ सीखा है- द्रविड़
कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि “उनकी यात्रा देखकर अच्छा लगा। जब मैं खेलता था तो वह एक युवा खिलाड़ी होता था। पिछले 18 महीनों में उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानना बहुत मजेदार रहा। मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया है और मुझे आशा है कि उसे भी आया होगा। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।’
विराट कोहली के करियर रिकॉर्ड
कोहली के आंकड़ों की बात करें तो 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने 15 साल के लंबे करियर में अब तक 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच खेले हैं। विराट कोहली 53.48 की औसत से 25,461 रन के साथ भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं और उन्होंने भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक और 131 अर्द्धशतक बनाए हैं।