IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 16 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। टीम की इस हार के बाद हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई।
अर्शदीप सिंह की नो बॉल पर ये बोले हार्दिक पांड्या
दरअसल इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। जिसमें चोट के बाद वापसी कर रहे अर्शदीप सिंह ने तो सभी को हैरान कर दिया। अर्शदीप ने एक ही ओवर में तीन नो बॉल डाली वहीं मैच में कुल 5 नो बॉल डाली जो कि अब तक किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है। इस पर कप्तान हार्दिक पांड्या नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि ‘पहले के दिनों में भी उसने नो बॉल डाली है, ये कोई आरोप लगाने वाली बात नहीं है लेकिन नो बॉल एक अपराध है। भारतीय टीम के तरफ से कुल 7 नो बॉल डाले गए।
और पढ़िए – Umran की गेंद ने लगा दी आग, बॉल से दूर जाकर गिरी गिल्ली, देखें Video
हमनें कुछ बेसिक गलतियां की- हार्दिक पांड्या
वहीं मैच के बाद पांड्या ने ये भी कहा कि ‘हमें बैटिंग और बोलिंग पॉवरप्ले दोनों में ही निराशा हाथ लगी, हम उसका फायदा नहीं उठा पाए। हमें कुछ गलतियां ऐसी की जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए थी। हमें मूल बातें सीखनी चाहिए जिसे हम नियंत्रित कर सकते है। आपका दिन जरूर बुरा हो सकता है लेकिन आप बेसिक से दूर नहीं जा सकते ऐसे हालात में ये बहुत कठिन होता है।
टीम इंडिया प्लेइंग-11
कप्तान, हार्दिक पंड्या, उपकप्तान, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
और पढ़िए – डेब्यू हो तो शिवम मावी जैसा, पहले बॉलिंग, अब जबरदस्त बैटिंग
श्रीलंका प्लेइंग-11
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें