---विज्ञापन---

IND vs SL: ‘गिल भाई के परफॉर्मेंस का राज,’ स्टेडियम पहुंची सारा तेंदुलकर, फैंस ने लिए शुभमन के मजे

IND vs SL, World Cup 2023: शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपना दूसरा पचासा लगाया। इस दौरान स्टेडियम में सारा तेंदुलकर भी मौजूद थीं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 2, 2023 16:27
Share :
IND vs SL Sara Tendulkar in Wankhede Shubman Gill Hits Half Century Memes Viral on Social media
IND vs SL Sara Tendulkar in Wankhede Shubman Gill Hits Half Century (Image Credit- twitter)

IND vs SL, World Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के प्रिंस कह जाने वाले शुभमन गिल का बल्ला फिर धूम मचाता दिखा है। उन्होंने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद भारत की पारी को संभाला। इतना ही नहीं इस मैच में जो खास बात रही वो यह कि सारा तेंदुलकर एक बार फिर से मैदान पर नजर आईं। उन्होंने 92 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली।

शुभमन के लिए शुभ हैं सारा!

अक्सर सारा और शुभमन को लेकर बहुत बातें होती हैं। फिर इस वर्ल्ड कप में तो खास संयोग देखने को मिला है कि बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन ने इस वर्ल्ड कप का एकमात्र अर्धशतक लगाया था। उस मैच में भी सारा तेंदुलकर स्टैंड में शुभमन के कथित फ्रैंड के साथ स्पॉट हुई थीं। शुभमन के शॉट्स पर उन्हें प्रोत्साहन करते हुए भी देखा गया था। अब एक बार फिर जब सारा वानखेड़े पहुंची तो शुभमन गिल ने फिर पचासा लगा दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। इसके बाद चर्चा यह भी होने लगी कि शुभमन के लिए सारा शुभ हैं। जिस वक्त शुभमन आउट हुए उसके बाद भी फैंस ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और सारा तेंदुलकर पर कैमरामैन का खास फोकस था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- IND vs SL: काली और नीली पट्टी बांधकर उतरे श्रीलंका के खिलाड़ी, भारतीय टीम ने भी बांधे ब्लू बैंड; क्या है कारण

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

इस वाकिये और खास संयोग के बाद सोशल मीडिया पर हलचल हो गई। कई मीम्स वायरल होने लगे और लोग भारतीय ओपनर के मजे भी लेने लगे। इस पर एक ने तो लिख दिया कि गिल भाई के परफॉर्मेंस का राज। कुछ लोगों ने शुभमन और सारा को कनेक्ट किया और लिखा कि, क्या अभी भी कंफर्म नहीं हो पाया। ऐसे और इससे जुड़े कई मीम्स वायरल होने लगे।

https://twitter.com/trollpakistanii/status/1720025398434779179

यह भी पढ़ें:- IND vs SL: भारत-श्रीलंका के मैच पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, कौन लगाएगा शतक? पढ़ें पूरे मुकाबले की कुंडली

शुभमन गिल की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार वह खेल रहे हैं। इस मैच में उन्होंने टूर्नामेंट का अपना दूसरा पचासा लगाया है। उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे और कहा जा रहा था कि, यह टीम इंडिया की टेंशन है। पर अब गिल ने इस टेंशन को मौजूदा टूर्नामेंट में अपने दूसरे पचासे से दूर कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Nov 02, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें