---विज्ञापन---

World Cup 2023: DRS पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बोले- ‘आज के बाद मैं नहीं लूंगा रिव्यू’

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अब डीआरएस नहीं लूंगा।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 3, 2023 16:00
Share :
IND vs SL Rohit Sharma said now KL Rahul will take DRS ODI World Cup 2023
रोहित शर्मा।

IND vs SL ODI World Cup 2023: विश्व कप में भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है। भारत लगातार 7 जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा का डीआरएस लेना टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा है, बावजूद इसके मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने डीआरएस पर बड़ा बयान दे दिया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान मैं डीआरएस नहीं लूंगा। चलिए आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा।

केएल राहुल की चतुराई ने दिलाई विकेट

श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी, तब श्रीलंका के एक बल्लेबाज आउट हो गए थे, लेकिन किसी ने ज्यादा अपील नहीं की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा सहित गेंदबाज को लगा कि खिलाड़ी आउट नहीं है। तभी विकेट के पीछे से उपकप्तान केएल राहुल ने रोहित शर्मा से कहा कि बल्लेबाज आउट है डीआरएस लीजिए। राहुल के कहने पर रोहित ने आखिरी समय में डीआरएस लिया। जब थर्ड अंपायर ने देखा, तो बल्लेबाज सचमुच का आउट था। राहुल का डीआरएस लेने का फैसला काफी शानदार था। किसी को यकीन नहीं था कि बल्लेबाज आउट है, लेकिन केएल राहुल की चतुराई के कारण भारत को विकेट मिल गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SL: रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मोहम्मद शमी ने हरभजन सिंह को चिढ़ाया! कमेंट्री बॉक्स की तरफ किया इशारा, Watch Video

केएल राहुल ही लेगा डीआरएस- रोहित

इस मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने केएल राहुल के डीआरएस की जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा कि केएल राहुल एक जिम्मेदार खिलाड़ी हैं, वह विकेट के पीछे से बल्लेबाजों को बेहतर परख सकते हैं कि खिलाड़ी आउट हो सकता है या फिर नहीं। इस पर रोहित ने मजे लेते हुए कहा कि आज के बाद उपकप्तान केएल राहुल और गेंदबाज आपस में कॉर्डिनेट करके खुद डीआरएस की मांग कर सकते हैं। रोहित ने आगे कहा कि अब मैं अपनी मर्जी से डीआरएस की मांग नहीं करूंगा। गेंदबाज और केएल राहुल को अगर लगता है कि डीआरएस लेना चाहिए, तो डीआरएस ले ली जाएगी।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 03, 2023 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें