India vs South Africa Series, Team Announcement: भारतीय टीम 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत करने जा रही है। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन-तीन वनडे व टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसके लिए अब भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे पर टीम इंडिया की तीन अलग-अलग खिलाड़ी कप्तानी करेंगे। वनडे, टी20 व टेस्ट तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होंगे।
टीम इंडिया का स्क्वॉड
टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
वनडे स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें:- IND vs SA: रोहित शर्मा की वापसी, टेस्ट में कप्तानी करेंगे हिटमैन; वनडे टीम में नया कप्तान!
India’s squad for 2 Tests: Rohit Sharma (C), Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan (wk), KL Rahul (wk), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Mohd. Siraj, Mukesh Kumar, Mohd. Shami*, Jasprit Bumrah (VC), Prasidh…
— BCCI (@BCCI) November 30, 2023
India’s squad for 3 ODIs: Ruturaj Gaikwad, Sai Sudharsan, Tilak Varma, Rajat Patidar, Rinku Singh, Shreyas Iyer, KL Rahul (C)(wk), Sanju Samson (wk), Axar Patel, Washington Sundar, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Mukesh Kumar, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Deepak Chahar.#SAvIND
— BCCI (@BCCI) November 30, 2023
India’s squad for 3 T20Is: Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Tilak Varma, Suryakumar Yadav (C), Rinku Singh, Shreyas Iyer, Ishan Kishan (wk), Jitesh Sharma (wk), Ravindra Jadeja (VC), Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Mohd. Siraj,…
— BCCI (@BCCI) November 30, 2023
IND vs SA सीरीज का शेड्यूल
टी20
- पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)
- दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
वनडे
- पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
- दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)
टेस्ट
- पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर (सेंचूरियन)
- दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी (केपटाउन)
Notes 👇👇
· Mr Rohit Sharma and Mr Virat Kohli had requested the Board for a break from the white-ball leg of the tour.
· Mr Mohd. Shami is currently undergoing medical treatment and his availability is subject to fitness.#SAvIND— BCCI (@BCCI) November 30, 2023
व्हाइट बॉल सीरीज से रोहित, विराट और शमी बाहर
बीसीसीआई ने स्क्वॉड जारी करने के बाद एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने व्हाइट बॉल लेग से ब्रेक लेने की रिक्वेस्ट की थी। वहीं मोहम्मद शमी अपना इलाज करवा रहे हैं। इसी कारण यह तीनों खिलाड़ी आगामी दौरे पर वनडे व टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि टेस्ट सीरीज में इन तीनों खिलाड़ियों की वापसी हो जाएगी।