India vs South Africa Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज मंगलवार 26 दिसंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में होना है। पर मैच से एक दिन पहले एक बुरी खबर सामने आई है जिससे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। सोमवार को टीम का एक प्रैक्टिस सेशन रद्द हो गया। इस सेशन के रद्द होने का कारण बनी बारिश। अब मैच के पहले दिन पर भी खतरा मंडरा रहा है।
क्या धुल जाएगा पहले दिन का खेल?
सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल सकता है। अगर एक्यूवेदर के पूर्वानुमान पर नजर डालें तो मंगलवार को दिन में सेंचुरियन में भारी बारिश हो सकती है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार यहां 92 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं जो चार घंटे तक जारी रह सकती है। यानी अगर इतनी बारिश दिन में हुई तो निश्चित है कि मैच में बाधा उत्पन्न होगी। अगर टॉस नहीं हुआ और चार घंटे तक बारिश होती रही तो पहला दिन धुल भी सकता है।
पूरे मैच पर बारिश का साया
यह बात पहले दिन की थी, दूसरे दिन भी भारी बारिश की संभावना है। 27 दिसंबर यानी मैच के दूसरे दिन 90 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं। दूसरे दिन ढाई घंटे तक बारिश हो सकती है। फिर 28 दिसंबर को तीसरे दिन मौसम खुलने के आसार हैं लेकिन चौथे दिन फिर 40 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। 30 दिसंबर को आखिरी दिन 63 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं। यानी कुल मिलाकर यह मुकाबला बारिश के कारण काफी दिक्कतों में आ सकता है। इसी कारण सेंचुरियन टेस्ट पर ड्रॉ होने का खतरा मंडरा रहा है।
Indian cricket team’s practice session at Centurion ahead of Boxing Day Test called off due to rain#SAvIND #IndianCricketTeam #INDvsSA pic.twitter.com/OxaW7xoKU2
---विज्ञापन---— Cricket Clue (@cricketclue247) December 25, 2023
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। दिग्गजों की मौजूदगी में टीम इंडिया की नजरें होंगी साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज कब्जाने की। अभी तक टीम इंडिया यहां कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी टीम इंडिया? इस देश में शिफ्ट हो सकते हैं भारत के मुकाबले!
यह भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट सीरीज का होगा आगाज, कब, कहां और कैसे देख पाएंगे Live Match