India vs South Africa Capetown Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। सेंचुरियन टेस्ट ढाई दिन में ही खत्म हो गया था। अब केपटाउन टेस्ट जिस मोड़ पर है ऐसा लग रहा है कि दो दिन में ही मैच खत्म हो जाएगा। इस मुकाबले के पहले दिन ही दो पारी खत्म हो गईं और साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में भी दिन के अंत तक 3 विकेट गंवा दिए। यानी पहले दिन ही 23 विकेट गिर गए।
133 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त
किसी टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेटों की बात करें तो यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। टॉप पर है 25 विकेट जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1902 में मेलबर्न के ग्राउंड पर गिरे थे। वहीं 1890 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही द ओवल के मैदान पर एक दिन में 22 विकेट गिरे थे। यानी 133 साल बाद 22 विकेटों का आंकड़ा टूटा और केपटाउन टेस्ट के पहले दिन ही 23 विकेट गिर गए। जबकि ओवरऑल किसी टेस्ट मैच के एक दिन में यह चौथा सबसे ज्यादा विकेटों का आंकड़ा है।
Cricket in ‘24 begins with 23 wickets falling in a single day.
Unreal!
Boarded a flight when South Africa was all out, and now that I'm home, the TV shows South Africa has lost 3 wickets.
What did I miss?#SAvIND— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 3, 2024
---विज्ञापन---
टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट
- 27 विकेट – ENG vs AUS, लॉर्ड्स, 1888 (Day 2)
- 25 विकेट – AUS vs ENG, मेलबर्न, 1902 (Day 1)
- 24 विकेट – ENG vs AUS, द ओवल, 1896 (Day 2)
- 24 विकेट – IND vs AFG, बेंगलुरु, 2018 (Day 2)
- 23 विकेट – SA vs AUS, केप टाउन, 2011 (Day 2)
- 23 विकेट – SA vs IND, केपटाउन, 2024 (Day 1)
Wickets fell like nine pins! 🎳
.@mdsirajofficial & Co. were on the target this morning, snapping up all 10 #SouthAfrica wickets in just the first session of the Test!
Watch all the fall of wickets here!
Tune-in to #SAvIND 2nd Test
LIVE NOW | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/viu3OGxCL8— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2024
गेंदबाजों का कहर
पहले दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों का कहर देखने को मिला है। जहां पहली पारी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए और बुमराह व मुकेश कुमार को 2-2 सफलताएं मिलीं। उसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में भी दिन के अंत तक 3 विकेट गिरे जिसमें से दो मुकेश और एक बुमराह ने लिया। पहल पारी में अफ्रीका 55 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में भारत ने 153 रन बनाए थे। पहले दिन के स्टंप्स तक अफ्रीका ने 3 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें-
IND vs SA: टीम इंडिया ने 0 पर गंवा दिए 6 विकेट, 11 गेंदों में पलट गई बाजी