India vs South Africa 3rd T20 Playing 11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 14 दिसंबर गुरुवार को जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। अब बारी है निर्णायक मुकाबले की जहां टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज ड्रॉ करवाने के इरादे से उतरेगी। इस मुकाबले की प्लेइंग 11 पर चर्चा होने लगी है।
मजबूरी में खेलेंगे अर्शदीप सिंह!
दरअसल इस सीरीज के स्क्वॉड में भारत के पास चार पेसर थे। जिसमें से दीपक चाहर पिता की तबीयत के कारण अफ्रीका नहीं पहुंचे। अर्शदीप सिंह ने निराश किया और दूसरे टी20 में जमकर पिटे। अब ऑप्शन नहीं है कि अर्शदीप की जगह किसे खिलाया जाए। ऐसे में शायद पेस डिपार्टमेंट बिना किसी बदलाव का होगा। वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव सीनियर्स हैं तो शायद ही स्पिन विभाग बदले। इसका मतलब नंबर 1 टी20 गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज रवि बिश्नोई भी इस मैच से बाहर रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ICC Rankings: टीम इंडिया के लिए चिंता की खबर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रैंकिंग ने बढ़ाई टेंशन!
#TilakVarma talks about #TeamIndia's performance in the 2nd T20I & the dressing room's environment going into the 3rd T20I against the #Proteas! 👀
---विज्ञापन---South Africa v India 3rd T20I tomorrow (Thursday). Coverage starts 7:00 PM pic.twitter.com/Iu3fl7ld0A
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 13, 2023
बैटिंग लाइनअप पर सस्पेंस
रुतुराज गायकवाड़ पहले मुकाबले में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे और वह बीमार थे। मैच के बीच में एक दिन का ही गैप है। ऐसे में हो सकता रुतु अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए होंगे। वहीं ईशान किशन एक ऐसा नाम हैं जो जीतेश शर्मा की जगह आ सकते हैं। पर युवा खिलाड़ी को मौका देने के लिहाज से ईशान को इस मैच के लिए भी आराम दिया जा सकता है। ईशान आगे वनडे व टेस्ट स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं। श्रेयस अय्यर को भी दूसरे टी20 में जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: ऑक्शन में उतरेंगे ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव!
A solid fight from #TeamIndia but it was South Africa who won the 2nd #SAvIND T20I (via DLS Method).
We will look to bounce back in the third & final T20I of the series. 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/4DtSrebAgI pic.twitter.com/wfGWd7AIX4
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
टीम इंडिया की संभावित Playing 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा/ ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।