IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी 20 मैच नेपियर में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साऊदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 54 रन बनाकर आउट हुए
सिराज और अर्शदीप ने झटके 4-4 विकेट
टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। इन दोनों ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के आखिरी 7 विकेट 14 रन बनाने में गिर गए।
अभी पढ़ें – IND vs NZ: सूर्यकुमार को कैसे रोका जा सकता है? न्यूजीलैंड के दिग्गज Ross Taylor ने बताया सीक्रेट
भुवनेश्वर कुमार ने पकड़ा शानदार कैच
इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक जबरदस्त कैच पकड़ा है। उन्होंने काफी दूर से दौड़ लगाते हुए डाइव लगाई और बेहद मुश्किल कैच को पकड़ लिया। इस कैच पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन फिलिप्स को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। 16वें ओवर की चौथी गेंद पर फिलिप्स ने शॉट बाउंसर पर जोर से बल्ला घुमाया तो गेंद बहुत ऊपर गई और वह कैच आउट हुए।
Bhuvi bhai, tum bahut mast kaam karta hai! 🙌
For more excellent fielding efforts, watch the 3rd #NZvIND T20I, LIVE & EXCLUSIVE on Prime Video: https://t.co/Alcf9enTYg
#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/4oqW6fJD22— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 22, 2022
ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के लिए तेजी से रन बना रहे थे, जैसे ही वह आउट हुए तो न्यूजीलैंड बिखर गई। न्यूजीलैंड के आखिरी 7 विकेट 14 रन बनाने में गिर गए। अब टीम इंडिया के लिए जीत के लिए 161 रन बनाने होंगे।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
ईशान किशन, ऋषभ पंत (wk), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
अभी पढ़ें – AUS vs ENG: ट्रेविस हेड ने गेंद को जड़ से उखाड़कर आसमान की कराई सैर, देखते रह गए वार्नर, देखें Video
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (wk), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (c), लॉकी फर्ग्यूसन
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें