Suryakumar Yadav Run Out IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव…टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने जब रविवार को वर्ल्ड कप डेब्यू किया तो फैंस की आंखों में चमक आ गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फैंस सूर्या की विस्फोटक पारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब सूर्या महज 2 रन पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए।
एक रन चुराना चाहते थे सूर्या
ये नजारा 34वें ओवर में देखने को मिला। तीन गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर कवर की ओर एक रन चुराना चाहा। वे बॉल पर बल्ला घुमाकर तेजी से भागे, लेकिन यहां खड़े फील्डर ने डाइव लगाई और गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की ओर थ्रो कर दी।
बोल्ट ने गेंद को तुरंत पकड़ा और डाइव लगाकर विकेटकीपर टॉम लैथम की ओर फेंक दी। इधर, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच गफलत हुई और कोहली आधी क्रीज से ही वापस लौट गए। उन्हें वापस जाता देख सूर्यकुमार यादव भी स्टाइकर एंड तक दौड़ने लगे, लेकिन लैथम ने कोई गलती नहीं की और तुरंत स्टंप उखाड़ फेंका।
Suryas debute innings in the worldcup ends up in runout 😔 #SuryakumarYadav #CWC23 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/xyksZz13nb
— SimplyTweet🗨 (@imhpv7) October 22, 2023
— Mf don't embed without permission (@Suhka122) October 22, 2023
That was a run. Not a Suryakumar Yadav fault. Feeling sad for our dada 💔. pic.twitter.com/AuGtEiyCi7
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) October 22, 2023
निराश नजर आए सूर्यकुमार यादव
इस विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव थोड़े निराश नजर आए। इस विकेट के बाद फैंस भी दो भागों में बंट गए हैं। किसी ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को बिना देखे रन नहीं भागना चाहिए था तो किसी ने विराट कोहली के वापस लौटने पर सवाल उठाए हैं। बहरहाल, फैंस सूर्या की विस्फोटक पारी भले ही नहीं देख पाए, लेकिन उन्हें इस बात का सुकून रहा कि टीम इंडिया की जीत की लय बरकरार रही और उसने न्यूजीलैंड को 20 साल बाद करारी शिकस्त थमा दी।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं कर पाए सचिन तेंदुलकर की बराबरी, फिर भी बन गए नंबर 1 बल्लेबाज
Edited By