---विज्ञापन---

IND vs NZ: ‘ये है Shubman Gill का क्लास’…शानदार टाइमिंग से जड़ दिया खूबसूरत छक्का…देखिए

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे बारिश के चलते बार-बार रोका जा रहा है। बारिश की खलल के बीच टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल 45 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अब तक 42 गेंदों का सामना किया है। इस पारी में वह अब तक 4 चौके, 1 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 28, 2022 11:14
Share :
IND vs NZ live score Shubman Gill beautiful six with amazing timing
IND vs NZ live score Shubman Gill beautiful six with amazing timing

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे बारिश के चलते बार-बार रोका जा रहा है। बारिश की खलल के बीच टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल 45 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अब तक 42 गेंदों का सामना किया है। इस पारी में वह अब तक 4 चौके, 1 छक्क लगा चुके हैं। उन्होंने जो इकलौता छक्का लगाया, वो देखने लायक है।

दरअसल, शुभमन गिल ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार टाइमिंग के साथ स्क्वायर लेग के ऊपर से खूबसूरत सिक्स जड़ दिया। यह ओवर तेज गेंदबाज मैट हेनरी फेंक रहे थे, जब उन्हें तीसरी गेंद पर करार छक्का पड़ा तो वह भी हैरान रह गए। शॉट पिच गेंद आई थी, जिस पर गिल ने लेग स्क्वायर की दिशा में बल्ला लगा दिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs NZ: दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन को क्यों नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह? कप्तान शिखर धवन ने बताई वजह

टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 89 रन

गेंद और बल्ले का कनेक्शन इतना शानदार था कि कमाल का साउंड भी निकला और गेंद सीधे दर्शकों के पास जा गिरी। फिलहाल टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। गिल 45, जबकि सूर्यकुमार यादव 34 रनों पर नाबाद हैं। बारिश की वजह से मैच दोबारा रोका गया है।

टीम इंडिया में दो बदलाव हुए

टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। दीकप हुडा और दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है, जबकि शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ा है।

भारत की प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

और पढ़िएDhoni vs Pandya: जब धोनी और पांड्या में लगी दौड़..किसने जीती 100 मीटर की रेस…देखें वीडियो

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लॉथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचले, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।

IND vs NZ 2nd ODI Live streaming कैसे देखें?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला ये मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में आप देख सकेंगे।

IND vs NZ 2nd ODI मैच ऐसे देखें ऑनलाइन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच आप अमेजन प्राइम पर लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपके पास सब्सक्रीप्शन होना जरूरी है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 27, 2022 12:37 PM
संबंधित खबरें