IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाना है। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था वहीं दूसरे मैच पर भारतीय टीम ने कब्जा किया। वहीं अब ये मैच निर्णायक है और जो भी इसे जीतेगा वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 क्या होगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है और कई लोग इसमें बदलाव की उम्मीद जता रहे हैं। इसी कड़ी में आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा हिंट दिया है।
और पढ़िए – आखिरकार पृथ्वी शॉ के चेहरे पर आई खुशी, हार्दिक पांड्या बने वजह, देखें वीडियो
क्या पृथ्वी शॉ को मिलेगी मौका ?
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी दोनों ही टी20 मैचों में फेल नजर आई है ऐसे में कई एक्सपर्ट्स द्वारा ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच में पृथ्वी शॉ को खिलाया जा सकता है।लेकिन कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा का इसे लेकर कुछ और ही मानना है। उनके मुताबिक गिल ने वनडे में बढ़िया बल्लेबाजी की है ऐसे में उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है। वहीं उनका ये भी कहना है कि अगर आज शॉ को मौका मिला और वे परफॉर्म नहीं कर पाए तो लोग कहेंगे कि उन्हें मौका भी दिया और वे फेल हो गए तो टीम उन्हें अच्छा और पूरा मौका देना चाहेगी।
गेंदबाजी में हो सकता है बदलाव
वहीं आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी में भी बदलाव किया जा सकता है। अहमदाबाद की ये पिच तेज गेंदबाजी को सपोर्ट करती है और इसमें भारत को एक एक्स्ट्रा स्पिनर खिलाने की जरुरत नहीं है ऐसे में चहल की जगह उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।
आकाश चोपड़ा प्लेइंग 11 : ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह
और पढ़िए – शुभमन गिल का तूफान देख युवी-भज्जी-कैफ गदगद, बांधे तारीफों के पुल
टी20 सीरीज के लिए IND और NZ का स्क्वाड
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By