IND vs NED ODI World Cup 2023: भारत आईसीसी विश्व कप 2023 का अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलने वाला है। यह मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह पक्की कर चुका है। ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में हार या जीत से भारत के प्वाइंट्स टेबल पर कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले से तीन स्टार खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।
No. 1⃣ Batter in the latest ICC Men's ODI Rankings for Batters 🔝
---विज्ञापन---No. 1⃣ Bowler in the latest ICC Men's ODI Rankings for Bowlers 🔝
Congratulations to Shubman Gill & Mohd. Siraj 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/OeQcf9y6Qq
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) November 8, 2023
प्लेइंग इलेवन में क्यों किया जाएगा बदलाव
भारत के लिए अगला मुकाबला सिर्फ औपचारिकता है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को आराम देकर कुछ नए चेहरे को टीम में मौका दे सकते हैं। भारत नीदरलैंड के बाद सीधा सेमीफाइनल खेलने वाला है। इस मुकाबले में सभी खिलाड़ियों का फिट रहना काफी जरूरी है, लेकिन अगर कोई चोटिल हो जाता है, तो रोहित शर्मा को उसका बैकअप लेकर चलना होगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा अगले मुकाबले में भारतीय टीम में बदलाव कर नए खिलाड़ियों को मौका देंगे।
ये भी पढ़ें:- AUS vs BAN: आज बांग्लादेश का हो जाएगा काम तमाम! चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने का आखिरी मौका
टीम में होगा 3 बदलाव
कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं। सबसे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। स्पिन का जादू और बल्लेबाजी में भी कमाल करने वाले रविंद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है। तीसरा बदलाव उपकप्तान केएल राहुल की जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। ये तीनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए काफी अहम हैं। ऐसे में इन्हें आराम देकर चोट से भी बचाना उन्हें बाहर करने का एक कारण हो सकता है।